- उपकप्तान बॉबी बोले, हम किसी भी टीम को हरा स्वर्ण जीतने में सक्षम
- चीनी ताइपे के खिलाफ मैच से भारत शुरू करेगा अपना अभियान
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज तर्रार स्ट्राइकर उत्तम सिंह की अगुआई में मौजूदा चैंपियन भारत सलालाह(ओमान) में मंगलवार को शुरू जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप 2023 में अपने अभियान का आगाज बुुधवार को पूल ए में कमजोर चीने ताइपे के खिलाफ मैच से करेगा। इस टूर्नामेंट में कुल दस टीमें शिरकत करेंगी जिन्हें पांच पाच टीमों के पूल ए और पूल बी में बांटा गया है। भारत पूल ए में चीनी ताइपे, जापान, थाईलैंड पाकिस्तान के साथ है। मेजबान ओमान, मलयेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और उज्बेकिस्तान की टीमें पूल बी ंमें हैं।
जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप में शीर्ष तीन में रहने वाली टीमें इसी साल दिसंबर में मलयेशिया में होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप एशिया के नौजवान खिलाडिय़ों के लिए अपना कौशल दिखाने का बेहतरीन मौका है। तीन बार के जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप विजेता भारत के कप्तान उत्तम सिंह ने कहा, ‘जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप हमारे लिए अपनी क्षमता और अभ्यास सत्र में की गई मेहनत का दिखाने का मौका है। हमें पिछले कई बरसों में खासा अच्छा अंतर्राष्टï्रीय अनुभव मिला है और साई सेंटर बेंगलुरू में भारतीय सीनियर हॉकी टीम के खिलाफ खेल कर हमने अपने कौशल को निखारा। हम अपना जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी खिताब बरकरार को पूरी तैयार हैं।’
वहीं भारत के उपकप्तान स्ट्राइकर बॉबी सिंह धामी ने कहा, ‘हमारी टीम एशिया की बेहतरीन टीमों के खिलाफ के खेलने को लेकर रोमांचित है ही बीते बरस सुल्तान ऑफ जोहोर कप जीतने से भी हमारे हौसले बुलंद हैं। हमारी निगाहें एशिया की कुछ शीर्ष टीमों के खिलाफ अपने कौशल को परखने और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करने पर लगी हैं। मेरा मानना है कि हम जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप में किसी भी टीम को हराने और स्वर्ण पदक जीत भारत का गौरव बढ़ाने में सक्षम हैं।’