ध्यान मुस्तैद प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ से अंतिम दो मैच जीत दौरे का समापन जीत के साथ करने पर : दीपग्रेस

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : गोलरक्षक सविता पूनिया की अगुआई में मेहमान भारतीय महिला हॉकी टीम हांगजू(चीन) में 19 एशियाई खेलों की तैयारियों के लिहाज से अपने अहम ऑस्ट्रेलिया दौरे में एडिलेड में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से तीन मैच की सीरीज 1-2 से हार चुकी है। भारतीय महिला हॉकी टीम एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच 2-4, दूसरा 2-3 से हारी और तीसरा मैच एक-एक गोल से ड्रॉ कराया। भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गजब की आक्रामक हॉकी की बानगी पेश की लेकिन मेजबान टीम को गोल करने में रोकने में रक्षापंक्ति जूझती नजर आई। भारतीय महिला हॉकी टीम अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अंतिम दो मैच में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ से खेलेगी। भारत की फुलबैक उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपनी टीम के दो मैचों से पहले कहा, ‘ हमने मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू के तीन मैचों में आक्रमण के लिहाज से बढिय़ा खेल दिखाया लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ गोल खाए हालांकि ऐसा होना नहीं चाहिए था। अब हमारा ध्यान खासतौर पर रक्षापंक्ति में मुस्तैद प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ से अंतिम दो मैच जीत दौरे का समापन जीत के साथ करने पर रहेगा। साथ ही हम यदि यह सुनिश्चित करने में कामयाब रहते हैं कि हम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू में गोल नहीं खाएंगे तो इससे हमारी अग्रिम पंक्ति खुल कर हमले बोल कर उस पर दबाव बना सकेगी और इससे हमारे इस दौरे के अंतिम दो मैच ही नहीं बल्कि आने वाले टूर्नामेंट में जीत के अवसर बढ़ जाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘ दीप ग्रेस एक्का ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बराबरी का गोल करने की बाबत कहा ‘ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बराबरी का गोल कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराना बहुत बढिय़ा अहसास है। हमने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत आगाज किया लेकिन दूसरे क्वॉर्टर में गोल खा कर 0-1 से पिछड़ कर दबाव में आ गए। इसके बाद हम मैच में अपनी जुझारू क्षमता दिखाना चाहते थे और इसी की बदौलत हम बराबरी पाने में कामयाब रहे। मैं टीम के लिए अहम वक्त पर पर अपनी क्षमता की बानगी दिखाने में कामयाब रहे।’