गुजरात की निगाहे चेन्नै सुपर किंग्स से चेन्नै की हार का हिसाब चुका खिताब बरकरार रखने पर

  • पिछले चार मैचों में तीन शतक जडऩे वाले गिल की मौजूदगी में गुजरात का पलड़ा भारी
  • चेन्नै के शीर्ष क्रम के सामने गुजरात के शमी, राशिद व मोहित से पार पाने की चुनौती
  • गुजरात के हार्दिक का बतौर कप्तान ‘उस्ताद’ चेन्नै के धोनी के सामने कड़ा इम्तिहान

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपने पिछले चार मैचों में तीन बेहतरीन शतक जडऩे वाले रन बनाने में सबसे आगे चल रहे ऑरेंज कैपधारी 24 बरस के नौजवान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (कुल 851 रन) और सबसे ज्यादा विकेट चटका पर्पल कैप अपने सिर धारण करने वाले सदाबहार अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (कुल 28 विकेट) , मोहित शर्मा (कुल 24 विकेट) तथा दुनिया के सबसे हुनरमंद लेग स्पिनर (कुल 27 विकेट) के दम पर मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की निगाहें अबं चतुर कप्तान महेंद्र सिंह की अगुआई वाली चेन्नै सुपर किंग्स पर आईपीएल 2023 के फाइनल में रविवार को अपने घर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में जीत के साथ उससे चेन्नै में क्वॉलिफायर 1 की हार का हिसाब चुका खिताब बरकरार रखने पर लगी है। आईपीएल ही नही दनादन क्रिकेट के सबसे काबिल और चतुर कप्तान चेन्नै सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी की चतुर रणनीति की बिसात पर खुद को बतौर कप्तान उनका शागिर्द मानने वाले गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांडया का रविवार को फाइनल में बड़ा और कड़ा इम्तिहान होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक पांडया की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस रविवार को चेन्नै को फाइनल और पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने से रोक खुद खिताब बरकरार रख पाएगी। फाइनल भले ही रोमांचक रहने की उम्मीद है लेकिन खासतौर पर शुभमन गिल के बल्ले से धमाल शमी, राशिद और मोहित के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंद से किए कमाल के मद्देनजर गुजरात टाइटंस का पलड़ा चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ भारी नजर आ रहा है। शुभमन गिल के शतक और मोहित शर्मा (5/10) के ‘पंजेÓ की बदौलत गुजरात टाइटंस के हौसले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर शुक्रवार रात खासतौर पर अहम क्वॉलिफायर 2 में अहमदाबाद में मिली 62 रन से मिल से फाइनल में दमदार अंदाज में स्थान बनाने से बुलंद हैं।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडया के लिए उत्साह बढ़ाने वाली बात यह है कि उनकी टीम ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपने अभियान का आगाज अहमदाबाद के इसी मैदान पर अपने चेन्नै सुपर किंग्स को इस सीजन के पहले मैच में पांच विकेट से हरा कर किया था। सोने पर सुहागा यह है कि पहले मैच में शुभमन गिल के अद्र्धशतक गुजरात टाइटंस को चार गेंदो के बाकी रहते पांच विकेट सेे हरा अपना अभियान किया था वहीं अपने चेन्नै के मैदान पर सुपर किंग्स के हौसले पहले बेहद संघर्षपूर्ण क्वॉलिफायर 1 में मेहमान गुजरात टाइटंस पर मिली जीत के साथ सीधे फाइनल में स्थान बनाने से बुलंद हैं। चेन्नै सुपर किंग्स अपने शीर्ष क्रम में रन बनाने में सबसे आगे चल रहे सबसे ज्यादा छह अद्र्बशतक जडऩे डेवॉन कॉनवे(कुल 625 रन), चार अद्र्धशतक में दो अद्र्धशतक गुजरात के खिलाफ जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ (कुल 564 रन), तीन अद्र्धशतक जडऩे वाले शिवम दुबे (कुल 386 रन) , दो अद्र्बशतक जडऩे वाले अजिंक्य रहाणे (299 रन) से गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में बल्ले से दमदार प्रदर्शन की आस लगा जीत की बदौलत खिताब जीतने पर लगी है। खासतौर पर पॉवरप्ले में गुजरात टाइटंस के शमी, बीच के ओवरों में चतुर अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद ( कुल 14 विकेट) और आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में बेहद शांत तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और जोश लिटिल (कुल सात विकेट) से चेन्नै के ऋतुराज गायकवाड़ और कॉनवे के लिए पार पाना आसान कतई नहीं होगा।

वहीं तीन शतक और चार अद्र्धशतक जड़ अपने पूरे रंग में चल रहे शुभमन गिल,एक अद्र्बशतक जडऩे उनके सलामी जोड़ीदार रिद्धिमान साहा(कुल 314 रन), तीन अद्र्बशतक जडऩे वाले विजय शंकर (कुल 301 रन) और दो-दो अद्र्बशतक जडऩे वाले कप्तान हार्दिक पांडया (कु़ल 325 रन) और साई सुदर्शन (कुल 266 रन) फिनिशर डेविड मिलर (कुल 259 रन) और राशिद खान (130 रन) बल्ले से दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुजरात टाइटंस को अपने ही मैदान पर चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में जीत दिला खिताब बरकरार में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मौजूदा सीजन के कुछ ही मैचों के बाद चोट के कारण बाहर रहने के अंतिम चरण में चेन्नै की टीम में वापसी करने वाले स्विंग के उस्ताद दीपक चाहर (कुल 12 विकेट), स्लिंगिग एक्शन के कारण बल्लेबाजों के लिए पहेली बने श्रीलंका के मतीश पथिराना (र्कंल 17 विकेट) और महंगे होने के बावजूद विकेट चटकाने में सबसे आगे चल रहे तुषार देशपांडे (कुल 21 विकेट) जैसे तेज गेंदबाजों की चौकड़ी के लिए गुजरात टाइटंस के कलात्मकता और तकनीकी रूप से दक्ष शुभमन गिल, खुलकर स्ट्रोक खेलने में यकीन करने वाले उनके सलामी जोड़ी दार साहा, सुदर्शन और मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदलने में माहिर कप्तान हार्दिक पांडया के साथ डेविड मिलर, आते ही दे दनादन करने में माहिर राशिद खान और कुछ ही गेंदों में प्रतिद्वंद्वी टीम से बाजी छीनने का हुनर जानने वाले राहुल तेवतिया को रोक पाना बड़ी चुनौती होगा।

फाइनल (अहमदाबाद) शाम साढ़े सात बजे से