- आरसीबी जीत की राह पर लौटने को बेताब
- सभी निगाहें दिल्ली के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और आरसीबी के हसरंगा पर
- मैक्सवेल, कार्तिक और शाहबाज जैसे फिनिशर हैं आरसीबी की ताकत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत की अगुआई में जीत से आगाज करने के बाद बीच में लगातार दो मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पिछली उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) के खिलाफ बड़े स्कोर वाला मैच 44 रन से जीत कर जीत की राह पर वापस लौट चुकी है। दिल्ली ने अपने जो दो मैच हारे भी वह भी कड़े संघर्ष के बाद। नए कप्तान फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में बड़े स्कोर वाले अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स से आठ विकेट और पिछले और पांचवें मैच में चेन्नै सुपर किंग्स से 23 रन से हारने के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी)ने लगातार तीन मैच जीते भी। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को भी बेहद रोचक और करीबी संघर्ष की आस है। आरसीबी बेशक जीत की राह पर वापस राह पर लौटने को बेताब होगी। दिल्ली कैपिटल्स पिछले संस्करण में आरसीबी से दोनों मैच में अंतिम ओवर में बेहद करीबी संघर्ष में हारी।
दिल्ली के मुकाबले आरसीबी का पलड़ा जरूर कुछ भारी लगता है। दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा सीजन के कामयाब लेग स्पिनर कुलदीप यादव (10 विकेट) और आरसीबी के वनिंदु हसरंगा (10 विकेट) की गेंदबाजी पर सभी की निगाहें रहेंगी। ये दोनों अपनी गेंदबाजी से अकेले अपने बूते मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं।
पिछले संस्करण में आरसीबी को पहले मैच में श्रीकर भरत ने दिल्ली के आवेश खान की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ कर जिताया। उससे पहले मैच में दिल्ली की टीम आरसीबी से मात्र एक रन से हारी थी। इससे पहले तीन मैच दिल्ली लगातार उससे जीती लेकिन सभी खासे संघर्षपूर्ण रहे।आरसीबी की ताकत शीर्ष क्रम में कप्तान सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी, अनुज रावत और दुनिया के हर फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के साथ ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद जैसे गजब के फिनिशर हैं।आरसीबी के लिए शीर्ष क्रम में भले ही अब तक कप्तान फाफ डू प्लेसी और अनुज रावत ने ही अद्र्बशतक जड़े है लेकिन आखिर के तीन चार ओवर मे अपनी आतिशी बल्लेबाजी से उसे जीत तक पहुंचाने का दम दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने दिखाया है। दिल्ली के लिए भले ही लेग स्पिनर कुलदीप यादव सबसे कामयाब गेंदबाज रहे है और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल, ऑफ स्पिनर ललित यादव और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान, खलील अहमद, शार्दूल ठाकुर, रॉमैन पॉवेल भी हैं। फिर भी दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज नोकिया जरूर पॉवेल की जगह बेहतर दिल्ली के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं खासतौर पर शुरू आखिर के ओवरों। कुछ महीने पहले भारत की अडंर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान यश ढल बेहतर दिल्ली के लिए सरफराज खान की जगह बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
यह देखना दिलचस्प होगी कि क्या रॉयल चैलेंजर्स की टीम दिल्ली को जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने से रोक पाती है या नहीं। आरसीबी को चेन्नै के खिलाफ अपनी चतुर गेंदबाजी परिवर्तन से पारी के शुरू तथा आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों विकेट चटकाने में माहिर तेज और स्विंग कराने में माहिर हर्षल पटेल के पारिवार में दुघर्टना के कारण उपलब्ध न होना बहुत अखरा और इसी का लाभ उठाकर शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने आतिशी अद्र्बशतक जड़े चेन्नै को 216 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। लेग स्पिनर हसरंगा और ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह और चतुर हर्षल पटेल की मौजूदगी में आरसीबी की गेंदबाजी ज्यादा धारदार आती है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर, उनके नौजवान सलामी जोड़ीदार पृथ्वी शॉ के पिछले दो मैचों में लगातार अद्र्बशतक जडऩे , कप्तान ऋषभ पंत के साथ ऑलराउंडर ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर के रूप में दिल्ली के पास बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर बड़े लक्ष्य का पीछा करने के साथ उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने वाले बल्लेबाज है। दिल्ली सरफराज खान की जगह यश ढुल और विस्फोटक बल्लेबाज श्रीकर भरत में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह देकर आरसीबी को चौंका सकती है। दिल्ली के शीर्ष क्रम में वॉर्नर, कप्तान ऋषभ पंत को जोश के साथ होश भी दिखाना होगा। शुरू में कुछ गेंद संभल कर खेलने के बाद पंत और वॉर्नर दिल्ली को बड़ा स्कोर खड़ा करने के साथ बड़े स्कोर के पार भी पहुंचाने की कूवत रखते हैं।
‘हालात का लाभ उठा गेंद को स्विंग करा कर विकेट चटका पाएंगे’
‘वानखेड़े स्टेडियम मेंं गेंद स्विंग होती है और हम इसीलिए इसमें खेलने को बेताब है। हमें उम्मीद है कि हम हालात का लाभ उठाकर गेंद को स्विंग करा कर विकेट चटका पाएंगे। आरसीबी एक बढिय़ा टीम है और उसके खिलाफ खेलने का अपना अलग ही लुत्फ है। आरसीबी के पास बेहतरीन बल्लेबाज है और उसके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। मैं इस चुनौती को लेकर रोमांचित हूं। हमें एक लंबा ब्रेक मिला और हम तेज गेंदबाजों के लिए यह खासा अच्छा है। इससे हमें आराम करने का मौका भी मिला। हमारी तैयारियां अच्छी रहीं। हमने तरणताल का आनंद लिया। हमने कुछ दिन जिम में अच्छा अभ्यास किया
-खलील अहमद, दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से