श्वेता सहरावत एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 में इंडिया ‘ए’ इमर्जिंग क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत आगामी हांगकांग में खेले जाने वाले एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 में इंडिया ‘ए’ इमर्जिंग क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगी। सहरावत ने सात मैचों में सबसे ज्यादा 297 रन बना कर भारतीय महिला अंडर-19 टीम को दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप में जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इंडिया ‘ए’ महिला इमर्जिंग टीम अपने अभियान का आगाज 13 जून को मेजबान हांगकांग ए के खिलाफ मैच से करेगी। इंडिया ‘ए’ इमर्जिंग टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खिलाफ13 जून को मैच से करेगी।

इंडिया ‘ए’ महिला इमर्जिंग टीम इस प्रकार है: श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी(उपकप्तान), तृषा गांगड़ी, मुस्कान मलिक, श्रेयंका पाटील,कणिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ममता मडिवला(विकेटकीपर), टाइटस साधू, यशश्री एस., काशवी गौतम, पाश्र्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी. अनुषा। हेड कोच : नूशीन अल कादिर।

श्वेता सहरावत ने भारत को दक्षिण अफ्रीका में 2023 में अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप जिताने में अहम रोल अदा किया था। एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 के लिए सहरावत सहित भारत को अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप जिताने वाली टीम की सौम्या तिवारी, तृषा, टाइटस साधू, पाश्र्वी चोपड़ा और मन्नत कश्यप के रूप में आधा दर्जन महिला क्रिकेटरों को इंडिया ‘एÓ इमर्जिंग महिला टीम में चुना गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने अंडर जनवरी में अंडर 19 विश्व कप के दौरान बैकरूम स्टाफ की अगुआई करने वाली पूर्व ऑलराउंडर नूशीन अल कादिर को इंडिया ए टीम की हेड कोच चुना गया है।

17 बरस की लेग स्पिनर पाश्र्वी चोपड़ा ने अंडर-19 महिला विश्व कप में गेंद से कमाल करने के साथ पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में स्पिन का जाल बुनते हुए बेहद किफायती गेंदबाज करते हुए 11 विकेट चटका अपनी प्रतिभा दिखाई थी। श्रेयंका पाटील और कणिका आहूजा को पहली डब्ल्यूपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए इंडिया ‘ए’ टीम में जगह के रूप में मिला है। श्रेयंका ने डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के लिए निचले क्रम में दे दनादन और उपयोगीऑफ स्पिन से तथा कणिका ने जोरदार स्ट्रोक खेलने की क्षमता से हर किसी को अपना मुरीद बनाया। एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में टाइटस इंडिया ए के तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगी।

इंडिया ‘ए’ इमर्जिंग टीम के एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप 2023 के मैचों का कार्यक्रम: 13 जून: इंडिया ‘एÓ वि. हांगकांग ए, 15 जून: इंडिया ‘ए’ वि. थाईलैंड ए, 17 जून: इंडिया ‘एÓ वि. पाकिस्तान ए।