भारत जूनियर महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में खिताब जीतने की अधूरी हसरत को पूरा करने उतरेगा

  • भारत की जू. टीम का पहला मैच उज्बेकिस्तान की जू. टीम से आज

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : प्रीति की अगुआई में भारतीय जूनियर भारतीय महिला हॉकी काकामिगहारा, गिफू (जापान) में शुक्रवार को शुरू हुए महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट 2023 में खिताब जीतने की अपनी अधूरी हसरत को पूरी करने को बेताब है। 2 से 11 जून तक होने वाले जूनियर महिला एशिया कप से शीर्ष तीन टीमें इस साल के आखिर में सांतियागो(चिली) में 29 नवंबर से 20 दिसंबर तक होने वाले एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने अब तक जूनियर महिला एशिया कप में एक बार रजत और चार बार कांसा जीता है और इसीलिए इस बार उसका लक्ष्य इसमें स्वर्ण पदक जीतना है। भारतीय जूनियर महिला टीम अपने अभियान का आगाज शनिवार को उज्बेकिस्तान के जूनियर टीम के खिलाफ मैच से करेगी।

प्रीति जूनियर महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत की जूनियर टीम कप्तान होंगी जबकि दीपिका उपकप्तान होंगी। भारत की जूनियर टीम इस टूर्नामेंट में पूल ए में मजबूत दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, उज्बेकिस्तान और चीनी ताइपे के साथ है जबकि मेजबान जापान, चीन, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान और हांगकांग की टीमों पूल में बी हैं।

सीनियर टीम के साथ ट्रेनिंग से खेल बेहतर हुआ: प्रीति
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की जूनियर महिला एशिया कप की तैयारियों की बाबत कप्तान प्रीति ने कहा, ‘पिछले कई महीनों से इस टूर्नामेंट के लिए खासी मेहनत की है। हमने तैयारियों में कुछ सीखा अब हम जूनियर महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अमली जामा पहनाने को तैयार हैं। हमने साथ ही सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ की ट्रेनिंग से हमें अपना खेल बेहतर करने में मदद मिली और हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ा है।

स्वर्ण पदक जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: दीपिका
इस बीच भारतीय जूनियर टीम की उपकप्तान दीपिका ने कहा, ‘हमारी जूनियर टीम एशिया की सर्वश्रेष्ठ जूनियर टीमों के खिलाफ खेलने को लेकर रोमांचित है। हम जूनियर एशिया कप महिला हॉकी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब है। जूनियर महिला हॉकी एशिया कप हमारे लिए अपना कौशल दिखाने और अपनी कूवत को आंकने का मौका है। हमने अब तक जूनियर महिला हॉकी एशिया कप में सधा हुआ प्रदर्शन कियाहै लेकिन इस बार हम इसमें स्वर्ण पदक जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे जो कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में हमारा पदक स्वर्ण पदक होगा। हमारा ध्यान सबसे पहले जूनियर एशिया कप में शीर्ष तीन में रहकर एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने पर रहेगा।

जूनियर महिला हॉकी एशिया कप में पूल ए में भारत के मैचों का कार्यक्रम:
3 जून: भारत वि. उज्बेकिस्तान (सुबह साढ़े दसे बजे से) भारतीय समयानुसार।
5 जून : भारत वि. मलयेशिया(सुबह साढ़े आठ बजे से) भारतीय समयानुसार।
6 जून: भारत वि. दक्षिण कोरिया (सुबह साढ़े दसे बजे से) भारतीय समयानुसार।
8 जून: भारत वि. चीनी ताइपे (सुबह साढ़े 12 बजे से) भारतीय समयानुसार।
दोनों सेमीफाइनल 10 जून को, फाइनल व तीसरे-चौथे स्थान का मैच 11 जून को