अनु के छह गोल भारत ने जू. महिला हॉकी एशिया कप में उज्बेकिस्तान को 22-0 से धो किया दमदार आगाज

  • भारत की जू. महिला टीम की मुमताज व दीपिका ने भी जड़े गोल दागने के ‘चौके’

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : स्ट्राइकर अनु के छह बेहतरीन गोल की बदौलत भारत ने उज्बेकिस्तान को जूनियर महिला हॉकी एशिया कप में काकामिगहारा, गीफू जापान में शनिवार को पूल ए के मैच में 22-0 से धोकर दमदार आगाज किया। भारत की जूनियर टीम की स्ट्राइकर अनु (13वें, 29 वें , 30 वें, 38 वें, 43 वें व 51 वें मिनट) के गोल दागने के ‘छक्केÓ के साथ स्ट्राइकर मुमताज खान (छठे, 44 वें, 47 वें, 51 वें) व दीपिका (32वें, 44 वें, 46 वें, 57वें मिनट) के चौकों, वैष्णवी वि_ïन फाल्के (तीसरे और 56 वें मिनट) ,दीपिका सोरेंग (18 वें , 25 वें मिनट), सुनिलता टोपो (17 मिनट, 17 मिनट) के दो-दो तथा मंजू चौरसिया(26 वें मिनट) तथा नीलम (47वें मिनट) के एक-एक गोल के सामने उज्बेकिस्तान की जूनियर टीम की चुनौती ताश के पत्तों की तरह ढह गई। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम अपने दूसरे मैच में मलयेशिया की जूनियर टीम से मंगलवार को भिड़ेगी।

स्ट्राइकर मुमताज खान, अनु, दीपिका और दीपिका सोरेंग की अगुआई में भारतीय जूनियर टीम ने उज्बेकिस्तान जूनियर टीम के खिलाफ बेहद आक्रामक आगाज किया। वैष्णवी विठ्ठïल फाल्के (तीसरे मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर, मुमताज खान (छठे मिनट) और अनु( 13 वें मिनट) ने दनादन गोल कर भारत की जूनियर टीम को पहला क्वॉर्टर खत्म होने से पहले 3-0 से आगे कर दिया था। दूसरे क्वॉर्टर मे भी भारत की जूनियर टीम के हमले जारी रहे और सुनीलिता टोपो (17 वे, 17 वें) ,मंजू चौरसिया( 26 वें मिनट), दीपिका सोरेंग (18 वें व 25 वें मिनट)व अनु(29 वें और 30वें मिनट) के गोलोंं बारिश करते हुए उस हाफ टाइम तक 10-0 से आगे उसकी बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित कर दी थी।

भारत की जूनियर टीम के लिए दीपिका सोरेंग (18 वें व 25 वें मिनट)व अनु(29 वें और 30वें मिनट) के गोलोंं बारिश करते हुए उसे हाफ टाइम तक 10-0 से आगे उसकी बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित कर दी थी। भारत की जूनियर टीम ने बड़ी हासिल करने के बावजूद जरा सी भी शिथिलता नहीं दिखाई। दीपिका ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर और अनु(38 वे 43वें मिनट) ने दो और गोल कर भारत की जूनियर टीम को 13-0 से आगे कर दिया। मुमताज(44 वें मिनट)और दीपिका( 44 वें मिनट) के एक मिनट अपने अपने दूसरे गोल से भारत की जूनियर टीम को तीसरे क्वॉर्टर के खत्म होने तक 15-0 से आगे का दिया था।
चौथे क्वॉर्टर के शुरू मे दीपिका(46 वें मिनट), मुमताज खान(47 वें मिनट) और नीलम (47 वें मिनट) में दनादन गोल कर भारत की जूनियर टीम को 18-0 की बढत दिला दी। अनु (51वें मिनट) ने पेनल्टी स्ट्रोक पर मैच का अपना छठा गोल जबकि वैष्णवी (56 वें मिनट), एक मिनट बाद दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर पर और फिर मुमताज ने अपना अपना चौथा और आखिरी गोल कर भारत की जूनियर टीम को 22-0 से जिता दिया।