सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह (11वें मिनट) के गोल से बढ़त लेने के बावजूद भारत मेजबान नीदरलैंड से आइंडहोवन में बुधवार देर रात 20222-2023 एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग के मैच में 1-4 से हार गया। नीदरलैंड ने पेपिन रेयांगा (17 वें मिनट) के गोल से दूसरे क्वॉर्टर में एक-एक की बराबरी पाने के बाद बोरिस बुकहर्ट (40 वें मिनट) के गोल से बढ़त लेने के बाद डुको तेलेनकेंप (41 वें व 58 वें मिनट) के दो गोल से जोरदार वापसी करते हुए मैच जीत लिया।
भारत ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग के यूरोपीय चरण में लंदन में ब्रिटेन से 2-4 से हारने के बाद निर्धारित समय में चार चार की बराबरी के बाद उसे शूटआउट के जरिए 4-2 से हराया और बेल्जियम से 1-2 से हारने के बाद उस रपर 5-1 से जीत दर्ज की थी। लंदन के अपने बढिय़ा प्रदर्शन से भारत ने बुलंद हौसलों के साथ नीदरलैंड के खिलाफ आइंडहोवन में बुधवार को जोरदार आगाज किया। भारतीय टीम ने बढिय़ा ‘स्ट्रक्चरÓ से आगाज किया और पहला क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बढिय़ा ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत का खाता खोल मेजबान नीदरलैंड को चौंका दिया। हरमनप्रीत सिंह का मौजूदा प्रो लीग में यह 17 वां गोल था।
अपने घरेलू दर्शकों की जोरदार हौसलाअफजाई के बीच दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेपिन रियांगा ने हवा में लंबे पास पर भारत की रक्षापंक्ति को पूरी तरह छका गोल कर नीदरलैंड को एक-एक की बराबरी दिला दी। जोरदार जवाबी हमले पर नीदरलैंड को हाफ टाइम से ठीक पहले मैच में बढ़त लेने का मौका मिला लेकिन लेकिन भारत के ‘रशरÓ ने तेज फर्राटा लगा गेंद को अपनी स्टिक पर लेकर उसे मैच में बढ़त लेने से रोक दिया। मेजबान नीदरलैंड ने तीसरे क्वॉर्टर में बढ़त लेने की कोशिश में अपनी ताकत भारत के गोल पर हमलों में झोंक दी। नीदरलैंड ने गेंद को अपने कब्जे में रखने के साथ एक के बाद एक हमले बोल कर भारत के गोल पर दबाव बनाया लेकिन भारत के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने अच्छा बचाव किया। भारत को बढ़त लेने के मौका मिला लेकिन गुरजंट सिंह डी में पहुंचने के बाद बहुत करीब से गोल करने से चूक गए। तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले बोरिस बर्कहर्ट ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर नीदरलैंड को 2-1 से आगे कर दिया। तभी भारत के मनदीप सिंह को हरा कार्ड दिखा अंपायर ने दो मिनट के लिए मैदान से बाहर भेज दिया।दुको तेलनकैंप ने अगले ही मिनट इसका लाभ उठा बेहतरीन मैदानी गोल कर नीदरलंैंड को 3-1 से आगे उसकी जीत लगभग निश्चित कर दी थी। दो गोल से पिछडऩे के बाद भारत ने बराबरी पाने की जुगत में कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन नीदरलैंड की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी दिखा उसकी गोल करने की हर कोशिश नाकाम कर दी। तेेलनकैंप ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले अपना मैच का दूसरा गोल कर नीदरलैंड को 4-1 से आगे कर उसकी जीत सुनिश्चित कर दी।