चीनी ताइपे पर बड़ी जीत के साथ भारत पूल ए में शीर्ष पर रह जू. महिला हॉकी एशिया कप के सेमीफाइनल में

  • भारत की जू. टीम के लिए अनु और सुनीलता टोपो ने दागे दो-दो गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपनी तेज-तर्रार स्ट्राइकर अनु और सुनीलता टोपो के दो-दो गोल की बदौलत भारत ने चीनी ताइपे पर बृहस्पतिवार को गोल की बारिश करते हुए 11-0 की बड़ी जीत के साथ काकामिगहारा, गिफू (जापान) में पूल ए शीर्ष पर रह कर जूनियर महिला हॉकी एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया । भारत की जूनियर टीम और दक्षिण कोरिया की जूनियर टीम ने चार- चार मैचों में तीन-तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ दस-दस अंक हासिल किए। भारत (+34)की जूनियर टीम ने दक्षिण कोरिया (+19) से बेहतर गोल अंतर के आधार पूल ए में शीर्ष स्थान पाया। भारत की जूनियर टीम अब पहले सेमीफाइनल में मेजबान जापान अथवा कजाकिस्तान की जूनियर टीम से भिड़ेगी। पूल ए में दूसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया की जूनियर टीम दूसरे सेमीफाइनल में पूल बी में शीर्ष पर रही चीन की जूनियर टीम से शनिवार को भिड़ेगी।

भारत की जूनियर टीम के लिए अनु(दसवें मिनट व 52 वें मिनट) ने और सुनीलता टोपो(43 वें व 57 वें मिनट) दो-दो गोल किए जबकि वैष्णवी वि_ïल फाल्के (पहले मिनट), दीपिका (तीसरे मिनट), ऋतुजा ददासो पिसल ( 12 वें मिनट),नीलम (19 वें मिनट ),मंजू चौरसिया( 33 वें मिनट), दीपिका सोरेंग(46 वें मिनट) तथा मुमताज खान(55 वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। भारत की जूनियर टीम की अनु बृहस्पतिवार को दो गोल करने के साथ अब मौजूदा टूर्नामेंट में कुल आठ गोल शीर्ष पर पहुंच गई है जबकि दीपिका (सात गोल) और मुमताज खान (छह गोल) गोल दागने में तीसरे स्थान पर हैं।

वैष्णवी वि_ïल फाल्के ने पहले मिनट में गोल कर भारत की जूनियर टीम का खाता खोला और दो मिनट बाद दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से गोल कर टीम को 2-0 से और फिर अनु(दसवें मिनट) ऋतुजा (12 वें मिनट ने एक -एक गोल कर भारत को पहला क्वॉर्टर खत्म होने तक 4-0 की बढ़त दिला दी। नीलम ने दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में गोल कर भारत की जूनियर टीम को हाफ टाइम तक 5-0 से आगे कर दिया। मंजू चौरसिया ने तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे तथा सुनीलता टोपो ने दस मिनट बाद गोल कर भारत की जूनियर टीम को 7-0 की बढ़त दिला दी। भारत की जूनियर टीम ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में अपना दबदबा बनाए रखा। दीपिका सोरेंग ने चौथे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट तथा अनु ने छह मिनट बाद मैच का अपना दूसरा गोल कर भारत की जूनियर टीम को 9-0 से आगे कर दिया। मुमताज खान ने खेल खत्म होने से पांच मिनट पहले तथा सुनीलता टोपो ने दो मिनट बाद मैच का अपना दूसरा और अंतिम गोल कर भारत की जूनियर टीम को 11-0 के बड़े अंतर से जीत दिला सेमीफाइनल मे स्थान दिला दिया।