- हरमनप्रीत, रोहिदास व अभिषेक ने दागा एक एक गोल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली: कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह(33वें मिनट), अमित रोहिदास(39 वें मिनट) और नौजवान स्ट्राइकर अभिषेक (59 वें मिनट) के बेहतरीन एक-एक गोल की बदौलत भारत ने आइंडहोवन(नीदरलैंड) में अर्जेंटीना को बृहस्पतिवार देर रात 3-0 से हराकर एफआईएच पुरुष प्रो हॉकी लीग में 14 मैचों से 27 अंकों के अंक तालिका में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक ने बृहस्पतिवार को गजब की मुस्तैदी दिखा अर्जेंटीना की गोल करने की हसरत पूरी नहीं होने दी।
अर्जेंटीना ने गेंद के साथ और उसके बिना भी आक्रामक हॉकी की बानगी दिखा कर भारत को पहले क्वॉर्टर में अपनी डी में गलतियों पर मजबूर तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किया। भारत ने धैर्य दिखाया और नौजवान स्ट्राइकर अभिषेक ने जोरदार जवाबी हमले बोले । बदकिस्मती से अभिषेक के शॉट पर गेंद पहले क्वॉर्टर के अधबीच गेंद अर्जेंटीना के गोलस्तंभ को टकरा बाहर निकल गई। अर्जेंटीना ने अपने हमले तेज कर भारत के गोलरक्षक कृष्ण पाठक का इम्तिहान लिया लेकिन उन्होंने मुस्तैदी से बचाव कर अपना किला महफूज रखा और पहले क्वॉर्टर में एक भी गोल नहीं हुआ।
भारत के नौजवान स्ट्राइकर अभिषेक, सुखजीत और कार्ति सेलवम ने परस्पर तालमेल से खेलते हुए दूसरे क्वॉर्टर में भी मैदानी गोल के कई अभियान बनाए लेकिन इन्हें गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। बीच बीच में अर्जेंटीना ने भी जवाबी हमले बोले लेकिन कृष्ण पाठक के रूप में मौजूद भारतीय किले की ‘दीवारÓ को लांघने में नाकाम रहे। हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को अंतत: 1-0 से आगे कर दिया। भारत के लिए यह पेनल्टी कॉर्नर मनदीप सिंह ने बनाया था। अमित रोहिदास ने छह मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक शॉट जमा गोल कर भारत की बढ़त 2-0 का दी। अगले ही मिनट मनदीप की तेज वॉली को अर्जेंंटीना के सांतियागो ने रोक कर भारत को अपनी बढ़त बढ़ाने से रोक दिया।अर्जेंटीना ने गोल उतारने के लिए चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में पूरी ताकत झोंक दी। भारत के जवाबी हमले जारी रहे। आक्रामक सेंटर हाफ विवेक सागर प्रसाद दाएं ये तेजी से गेंद को लेकर दौड़े और उनके हमले को नाकाम करने के लिए अर्जेंंटीना कके गोलरक्षक उनकी ओर दौड़े लेकिन उन्होंने तभी चतुराई से गेंद को अभिषेक की ओर सरका दिया। इस पर अभिषेक ने अचूक निशाना जमा खेल खत्म होने से मिनट भर पहले गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर उसकी जीत पक्की कर दी।