भारत ने अर्जेंटीना पर जीत के साथ किया एफआईएच हॉकी प्रो लीग में 2022-23 में अभियान का समापन

भारत के लिए आकाशदीप और सुखजीत ने दागा एक-एक मैदानी गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली  : अनुभवी स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह और नौजवान स्ट्राइकर सुखजीत सिंह के पहले क्वॉर्टर में दागे एक एक बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत आक्रामक सेंटर हाफ हार्दिक सिंह की अगुआई में उतरी भारतीय टीम रविवार को अर्जेंटीना को आइंडहोवन(नीदरलैंड) को रिटर्न मैच में रविवार को 2-1 से हराकर 2022-23 एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग में अपने अभियान का समापन जीत के साथ किया। पराजित अर्जेंटीना के लिए मैच का एकमात्र गोल खेल खत्म होने से मात्र दो मिनट पहले लुकास तोस्कनी ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। भारत के नियमित कप्तान हरमनप्रीत सिंह अपनी बेटी के जन्म के कारण अर्जेंटीना के मैच से पूर्व ही स्वदेश लौट गए । भारत की पुरुष टीम 16 मैचों से 30 अंकों के साथ शीर्ष फिलहाल शीर्ष पर है। ब्रिटेन की टीम 12 मैचों से 26 अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 13 मैचों से 19 अंकों के साथ तीसरे स्थान है जबकि अर्जेंटीना 14 मैचों से 13 अंकों के साथ फिलहाल पांचवे स्थान पर है।

भारत ने अपने नियमित कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत को रविवार को अर्जेंटीना के खिलाफ मैच में आराम दिया और वह 15 मैचों में अभी भी सबसे ज्यादा 18 गोल कर शीर्ष पर चल रहे हैं। हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और अभिषेक के एक एक गोल भारत ने अर्जेटीना को 8 जून को पहले चरण के मैच में इसी मैदान पर 3-0 से शिकस्त दी थी।

भारत के अनुभवी आकाशदीप सिंह, चोट से उबर कर वापसी करने वाली सिमरनजीत सिंह, मनदीप सिंह, अभिषेक और सुखजीत सिंह ने मध्यपंक्ति में रविवार को कप्तान हा िकी जिम्मेदारी संभालने वाले आक्रामक सेंटर हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह और विवेक सागर प्रसाद के साथ परस्पर पूरे तालमेल से खेलते हुए शुरू ही अर्जेंटीना के गोल पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा। आकाशदीप सिंह जोरदार ने दाएं से मिले जोरदार पास तेज फर्राटा लगाते हुए दूसरे ही मिनट में गेंद को लेकर डी पहुंच संभाल तेज वॉली जमा गोल कर भारत का खाता खोला। अर्जेंटीना ने दो बाद जोरदार जवाबी हमला बोला लेकिन भारत की रक्षापंक्ति में अमित रोहिदास ने समझबूझ से गेंद को कब्जे में अपनी टीम पर आया खतरा टाल दिया। भारत ने सूझबूझ खेलते हुए कुछ अच्छे हमले बोले। सुखजीत सिंह ने आक्रामक सेंटर हाफ विवेक सागर प्रसाद से मिले बढिय़ा पास पर अर्जेंटीना के गोलरक्षक सांतियागो टॉमस को छका पहला क्वॉर्टर से एक मिनट पहले गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। आकाशदीप , कार्ति सेलवम और अनुभवी मनदीप सिंह ने दूसरे क्वॉर्टर में परस्पर तालमेल से खेलते हुए गोल के मौके जरूर बनाए लेकिन गोल नहीं कर पाए ।अर्जेंटीना ने दूसरे क्वॉर्टर में दो पेनल्टी कॉर्नर जरूर हासिल किए लेकिन इन पर निकोलस डेला टॉरे के ड्रैग फ्लिक को भारत के ‘रशरÓ अमित रोहिदास और जर्मनप्रीत सिंह ने बीच में रोक का नाकाम कर दियाएक को भी गोल में बदलने में नाकाम रहा। हाफ टाइम तक भारत 2-0 से आगे रहा।
भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में आक्रामक तेवर जारी रखे लेकिन और गोल कर अपनी बढ़त को बढ़ाने में नाकाम रहा। भारत ने शुरू के 13 मिनट में 2-0 की बढ़त लेने के बाद भी हमले बोलने जारी रखे लेकिन मनदीप सिंह इन्हें गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। गोल की मैच के 58 वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस टोरे के फ्लिक को श्रीजेश ने रोका लेकिन गेंद को अपनी डी से बाहर करने की कोशिश में रशर अमित रोहिदास फाउल कर बैठे। इस पर अर्जेंटीना को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और लुकास तोस्कनी ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। यह मैच का अंतिम गोल साबित हुआ