मोदी की काशी में टिफिन पर चर्चा से 2024 का रास्ता तय करेगा योगी का यूपी

  • सीएम योगी ने गोरखपुर के बाद वाराणसी में ‘टिफिन पर चर्चा’ कर कार्यकर्ताओं को सहेजा
  • केंद्र सरकार के बेमिसाल 9 साल पर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में योगी ने रखी विकास की बात
  • अध्यात्म के साथ वाराणसी की राजनीतिक क्षमता का भी कराया अहसास
  • भाजपा के अभियान की प्रतिबद्धता से कार्यकर्ताओं के लिए नजीर बन चुके हैं योगी

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : 2014 व 2019 की भांति 2024 में भी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से भाजपा को विजयश्री की महारत हासिल होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी यूपी से फिर अधिक से अधिक लोकसभा सीटों पर बड़ी फतेह हासिल करेगी तो वहीं विपक्षियों को रसातल में भी पहुंचाने के लिए भी कोई कसर न छोड़ेगी। काशीवासियों ने पग-पग पर नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ का साथ दिया है। लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा। हाल में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में भी काशी ने कमल का बटन दबाकर न सिर्फ महापौर पर भाजपा की जीत बरकरार रखी, बल्कि पार्षदों की 100 में से 63 सीटों पर जीत दिलाई। अब मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने और 2024 में यूपी की अधिक से अधिक सीटों पर कमल खिलाने का आगाज भी वाराणसी से ही हो रहा है। इसके लिए सीएम योगी ने केंद्र सरकार के बेमिसाल वाराणसी में भी टिफिन पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को सहेजा।

भाजपा के अभियान की प्रतिबद्धता से कार्यकर्ताओं के लिए नजीर बने योगी
भाजपा के हर अभियान व उसे लेकर पार्टी नेतृत्व से मिले दिशा-निर्देश के पालन को लेकर जितनी प्रतिबद्धता कार्यकर्ताओं में देखने को मिलती है, उतनी ही सीएम योगी आदित्यनाथ में नजर आती है। कार्यकर्ताओं का सम्मान और उन्हें सही मार्गदर्शन देना योगी आदित्यनाथ कतई नहीं भूलते। वहीं यूपी सरकार के सफलतम कार्यों का श्रेय भी योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के मार्गदर्शन को देते हैं। ऐसे में संवाद, मिल-जुलकर कार्य करने की शैली और मोदी-योगी के चेहरे के बलबूते यूपी से देश में विजय का रास्ता फिर तय करने की पहल की जा रही है।

काशी से बन रही देश की नई तस्वीर
काशी के नेतृत्व (पीएम नरेंद्र मोदी) ने देशवासियों के जीवन में परिवर्तन किया। सीएम योगी टिफिन पर चर्चा के दौरान कहते हैं कि काशी का सौभाग्य है कि मोदी जी यहां का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। काशी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है। काशी-तमिल संगमम हो या जी-20, काशी में अनेक कार्यक्रम हुए। अविनाशी काशी से चुनकर आने वाले नरेंद्र मोदी देश को नई दिशा दे रहे हैं तो उनके मार्गदर्शन में सीएम योगी ने यूपी में बदलाव की बयार बहा दी। काशी विश्वनाथ धाम के सौ से अधिक बार दर्शन कर योगी आदित्यनाथ यहां की आध्यात्मिक शक्ति के जरिए पूरे यूपी को विकास पथ पर ले जाते हैं तो राजनीतिक रूप से समृद्ध काशी में टिफिन पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को नई राह के लिए सहेज भी रहे हैं।

अपने निर्वाचन क्षेत्र और पीएम के संसदीय क्षेत्र में टिफिन पर चर्चा
भारतीय जनता पार्टी टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम करा रही है। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं से संवाद और उनके जरिए जनता से वार्तालाप के लिए पार्टी इस कार्यक्रम को काफी मुफीद मान रही है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर विधायक तक, सभी कहीं न कहीं शामिल रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में टिफिन पर चर्चा की और रविवार को काशी पहुंचने पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली कैंट विधानसभा के अंतर्गत टिफिन पर चर्चा की। केंद्र सरकार के कार्यों को गिनाया और बदली काशी के महत्व से सभी को अवगत कराया।