- हम आगे भी मजबूती से अपने किले की मजबूत से चौकसी जारी रखेंगे
- फुल्टन बतौर चीफ कोच हमारी टीम में खासी सकारात्मकता लाए
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई और नए चीफ कोच क्रेग फुल्टन के मार्गदर्शन में सीनियर भारतीय टीम का मौजूदा 2022-2023 एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग के यूरोपीय और अंतिम चरण में लंदन और आइंडहोवन में प्रदर्शन मिला -जुला रहा। भारतीय टीम अपने नए चीफ कोच के मार्गदर्शन में भारत ने मौजूदा 2022-2023 प्रो लीग का समापन कुल 16 मैचों में 8 में सीधी जीत और तीन में शूटआउट में जीत तथा मात्र पांच मैच हार कर कुल 30 अंकों के साथ फिलहाल शीर्ष पर रह कर किया। हरमनप्रीत के घर में 10 जून को ही नन्हीं बिटिया ने जन्म लिया और वह उनके साथ वक्त बिता रहे हैं। हरमनप्रीत कहते हैं, ‘घर में बिटिया के जन्म से बहुत खुशी का माहौल है। मैं अपनी इस जिम्मेदारी और छुट्टियों का लाभ अपनी नन्हीं बिटिया के साथ वक्त बिता कर उठा रहा हूं।’ भारतीय हॉकी टीम न प्रो हॉकी लीग के मौजूदा सीजन के यूरोपीय चरण में लंदन में बेल्जियम से पहला मैच 1-2 से हारने के बाद रिटर्न मैच 5-1 से जीता। वहीं मेजबान ब्रिटेन से भारतीय हॉकी टीम पहला मैच 2-4 से हराने के बाद उसने मेजबान टीम से दूसरा मैच निर्धारित समय में 4-4 से बराबर रहने के बाद 4-2 से जीता। आइंडओवन में भारत मेजबान नीदरलैंंड से पहला मैच 1-4 से और दूसरा 2-3 से हारा जबकि अर्जेंटीना से उसने डबल हेडर 3-0 व 2-1 से जीते।
फिलहाल भारतीय हॉकी टीम की छुट्टियां चल रही हैं। भारतीय हॉकी टीम अब अपने घर में चेन्नै में बहुप्रतीक्षित एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नै 2023 के लिए अपनी तैयारियां प्रशिक्षण शिविर शुरु होने के साथ करेगी । भारत के कप्तान हरमनप्रीत कहते है, ‘एफआईएच प्रो हॉकी लीग के यूरोपीय और अंतिम चरण के मैचों से हमने बहुत कुछ सीखा। हमने जाना कि हमने टचलाइन से गोल खाए और अपनी इस खामी को हमें दूर करने की जरूरत है। साथ ही हम डी में गोल करने के जो मौके बनाते हैं उन्हें गोल में तब्दील करने पर और मेहनत करने की जरूरत है। यूरोपीय टीमों के खिलाफ खेलने से आप बहुत कुछ सीखते हैं। अब हमारा ध्यान एशिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ पहले चेन्नै में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और फिर हांगजू(चीन) में एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने पर है।’
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एफआईएच प्रो हॉकी लीग के यूरोपीय चरण में लंदन और आइंडहोवन में नए चीफ कोच मार्गदर्शन में पहले टूर्नामेंट भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन की बाबत कहा, ‘फुल्टन बतौर चीफ कोच हमारी टीम में खासी सकारात्मकता लाए। फुल्टन की सोच इस बात को लेकर एक साफ है कि बतौर टीम हमें कैसे खेलना है और वह हमसे क्या उम्मीदें रखते हैं। एफआईएच प्रो हॉकी लीग के यूरोपीय और आखिरी चरण के मैचों में ध्यान अनुशासित होकर ढांचे के मुताबिक खेलने और अपने किले की मजबूती चौकसी पर रहा। हम आगे भी मजबूती से अपने किले की मजबूत से चौकसी करना जारी रखेंगे।