- भारत ने पाक पर दर्ज की अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत
- सुनील छेत्री पाक के खिलाफ हैट्रिक जमाने वाले तीसरे भारतीय फुटबॉलर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : करिश्माई कप्तान स्ट्राइकर सुनील छेत्री की शानदार हैट्रिक की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत की सीनियर फुटबॉल टीम ने सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में खिताब बरकरार रखने का अपना अभियान बुधवार देर रात गु्रप ए के मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बेंगलुरू के श्री कांतिवीरा स्टेडियम में 4-0 से धोकर शुरू किया। कुवैत ने नेपाल को टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में 3-1 से हरा अपना अभियान शुरू किया। भारत की टीम इस जीत के साथ ग्रुप में अपने बेहतर गोल अंतर के कारण फिलहाल शीर्ष पर है।
सुनील छेत्री ने शुरू के 16 मिनट में दो गोल दागे और मैच के 73 वें मिनट लगातार अपना तीसरा गोल कर अपनी चौथी अंतर्राष्टï्रीय हैट्रिक पूरी कर भारत के लिए अंतर्राष्टï्रीय मैचों में गोलों की संख्या 90 कर ली। सुनील छेत्री ने मैदानी कर गोल दागने का सिलसिला शुरू करने के बाद अपने बाकी दो गोल पेनल्टी किक पर दाग कर अपनी हैट्रिक पूरी की। बदलू खिलाड़ी उदांत सिंह ने खेल खत्म होने से नौ मिनट पहले भारत के लिए चौथा और आखिरी गोल कर उसे पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिला कर बुुधवार की रात को यादगार बना दिया। भारतीय फुटबॉल टीम छह बरस के बाद बेंगलुरू में खेल रही थी।
भारत की पाकिस्तान पर यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। आईएम विजयन की हैट्रिक की बदौलत भारत ने इससे पहले 1999 में सैफ खेलों में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-2 से हराया था। आईएम विजयन और पूरन बहादुर के बाद मौजूदा कप्तान सुनील छेत्री पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक जमाने वाले तीसरे भारतीय भारतीय फुटबॉल बन गए।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारत के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, ‘हम खुश है कि हमने टूर्नामेंट में आगाज जीत के साथ किया। इस तरह की बारिश में खेलना आसान नहीं था, मैं इस जीत से वाकई इसलिए भी खुश हूं क्योंकि हमने बिना कोई गोल खाए यह मैच जीता। मुझे खुशी है कि हमारे इस मैच को देखने के लिए बड़ी तादाद में हमारे प्रशंसक मैदान पर आए।
भारत की फुटबॉल टीम ने भुवनेश्वर में हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने के 72 से भी कम घंटे के बाद बेंगलुरू मे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में आगाज किया। पाकिस्तान के गोलरक्षक साकिब हनीफ भारत के खिलाफ इस मैच में शुरू से ही बौखलाए और कुछ अनिश्चय में दिखे। कप्तान सुनील छेत्री ने दसवें मिनट में इसका पूरा लाभ उठा कर पाकिस्तान के गोलरक्षक हनीफ को छका कर गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। पांच मिनट बाद सहल अब्दुल समद ने पैरों की कलाकारी दिखा का गेंद को अपने साथी अनिरुद्ध थापा की ओर बढ़ाई और उनके शॉट पर गेंद पाकिस्तान की रक्षापंक्ति के खिलाड़ी हाथ को छू गई। इस मिली पेनल्टी किक को सुनील छेत्री ने बहुत विश्वास से गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। दो गोल की बढ़त लेने के बाद भारत ने दबाव बनाए रखा। चांगटे द्वारा बाएं पैर से जमाए जोरदार शॉट को पाकिस्तान की रक्षापंक्ति के खिलाड़ी ने रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनसे टकरा कर सहल को मिली लेकिन वह मौका चूक गए।
भारत के हेड कोच इगोर स्टीमैक को पाकिस्तान को जल्दी थ्रो इन लेने में बाधा पहुंचने पर मैदान से बाहर भेज दिया। हाफ टाइम के बाद टचलाइन से सहायक कोच महेश गावली ने उनकी जगह संभाली। मैच हल्की बूंदाबांदी में शुरू हुआ लेकिन हाफ टाइम आते आते बहुत तेजी से बारिश होने लगी लेकिन कांतिवीरा स्टेडियम में दर्शकों ने भारतीय फुटबॉल टीम की हौसलाअफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। आशिक कुर्नियवान के शॉट को पाकिस्तान के गोलरक्षक ने रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ को लग छिटकी पर लौटती गेंद पर सहल ने दिशाहीन शॉट जमा गोल करने का मौका गंवा दिया।कुछ ही क्षण बाद सेट पीस पर सहल की फ्री किक पर संदेश झिंगन सिर से गेंद को पाकिस्तान के गोल में डालने से चूक गए। पाकिस्तान के मुहम्मद सूफयान ने अपने बॉक्स के भीतर भारत के कप्तान सुनील छेत्री को मैच के 73 वें मिनट जानबूझ कर गिराया। इस पर मिली पेनल्टी किक को भी सुनील छेत्री ने गोल में बदल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। यह सुनील छेत्री का भारत के लिए 90 अंतर्राष्टï्रीय गोल था और जैसे ही उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की तो बेंगलुरू के मैदान पर मौजूदा फुटबॉल प्रेमी झूम उठे। सुनील छेत्री के उनके बेंगलुरू की टीम के पूर्व साथी उदांत सिंह ने ठीक बॉक्स के मुहाने मिली गेंद को मैच के 81 वें मिनट में संभाल कर बहुत सफाई से गोल में डाल कर भारत करे 4-0 से आगे कर दिया।
भारत अब ग्रुप ए में अपने दूसरे मैच में शनिवार 24 जून को नेपाल से शाम साढ़े सात बजे भिड़ेगा।