पुजारा बाहर, जायसवाल, गायकवाड़ व मुकेश वेस्ट इंडीज दौरे के लिए पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में

  • रहाणे को मिली उपकप्तानी, अनुभवी तेज गेंदबाज शमी को आराम
  • संजू सैमसन वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम में लौटे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई में सीनियर क्रिकेट चयन समिति ने शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसके घर में दो टेस्ट और तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलने जाने वाली भारत की अलग-अलग टीमों की घोषणा की। भारत को वेस्ट इंडीज में उसके खिलाफ पांच टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज भी खेलनी है लेकिन इसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वन डे सीरीज के लिए आराम दिए जाने की सभी चर्चाएं गलत साबित हुईं। एक दिलचस्प बात यह हुई कि इसी महीने के शुरू में भारत के ऑस्ट्रेलिया से वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल बड़े अंतर से हारने के बावजूद दोनों पारियों में विश्वास से बल्लेबाजी करने का इनाम अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी वापस मिलने के रूप में मिला। रहाणे ने इसी महीने डेढ़ बरस के बाद वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भारत की टेस्ट टीम में वापसी की थी। यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को पहली बार वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्ट इंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 2021 में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है।

इशान जसप्रीत बुमराह , श्रेयस अय्यर और केएल राहुल अभी भी अपनी अपनी चोट की सर्जरी के बाद उससे उबरने में जुटे हैं जबक ऋषभ पंत दुघर्टना में बीते बरस घायल होने के बाद तेजी से ठीक जरूर हो रहे हैं लेकिन उन्हें अभी भी फिर बल्ला थामने में वक्त लगेगा। बतौर स्पिन गेंदबाज भारत ने टेस्ट में ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल को टीम में बरकरार रखा है। वहीं मोहम्मद सिराज, सैनी, शार्दूल ठाकुर और मुकेश कुमार के साथ उनादकट भारतीय टीम में अकेले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। भारत अपने वेस्ट इंडीज दौरे का आगाज 12 जुलाई से डॉमिनिका में सीरीज के पहले टेस्ट के साथ करेगा। दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। भारत ने 2019 में अपने वेस्ट इंडीज दौरे पर मेजबान टीम से दो टेस्ट की पिछली सीरीज 2-0 से जीती थी।

मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ ने टेस्ट के साथ वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वन डे टीम में भी जगह बनाई है जबकि संजू सैमसन ने बतौर विकेटकीपर वन डे टीम में वापसी की है। 35 बरस के चेतेश्वर पुजारा ने वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल हीज में ओवल में 14 और 27 रन पारियां खेली थी। पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने का मतलब साफ है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोई नया खिलाड़ी ही उतरेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शुभमन गिल ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारत की पारी का आगाज करेंगे । यदि शुभमन गिल 2023-2025 की वल्र्ड टेस्ट चैपियनशिप में भारत की पारी का आगाज करेंगे तो फिर ऋतुराज गायकवाड़ अथवा यशस्वी जायसवाल में कोई एक टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा।

ऋतुराज गायकवाड़ के अपनी शादी के कारण हटने पर यशस्वी जायसवाल वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मुकेश कुमार के साथ भारत के बैक अप खिलाड़ी के रूप में लंदन गए थे। गायकवाड़ ने भारत के लिए अपना आखिरी वन डे मैच बीते बरस अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। महाराष्ट के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले गायकवाड़ ने 28 फस्र्ट क्लास में छह शतक जड़ अपनी तकनीक से चयनकर्ताओं और भारतीय टीम प्रबंधन को प्रभावित कर वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वन डे टीम में जगह बनाई है। वहीं यशस्वी जायसवाल ने खासतौर पर ईरानी कप में मुंबई के लिए मध्यप्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक जडऩे के साथ भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाई है और सोने पर सुहागा यह है कि वह टीम इंडिया की जरूरत के मुताबिक तीसरे नंबर पर शिद्दत से पारी को बढ़ाना जानते ही हैं और बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण टीम के लिए बहुत उपयोगी भी हैं।
बंगाल के लिए खेलने वाले 30 बरस के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार बहुत सटीक लाइन-लेंग्थ के साथ गेंदबाजी करते हैं और अपनी टीम के लिए पिछले तीन सीजन में दो रणजी फाइनल में खेल चुके हैं और मात्र 39 फस्र्ट क्लास मैचों में 149 विकेट चटका सीनियर राष्टï्रीय चयनकर्ताओं को प्रभािवत करने में कामयाब रहे।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांडया (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।