- कोच सीआर कुमार बोले,हमारी भारतीय टीम में जू. हॉकी विश्व कप जीतने की क्षमता
- भारत जू. पुरुष हॉकी विश्व कप में अभियान द. कोरिया के खिलाफ मैच से शुरू करेगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत को 5 से 16 दिसंबर तक क्वालालंपुर में होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में पूल सी में दक्षिण कोरिया, स्पेन और कनाडा के साथ रखा गया है। एफआईएच जूनियर पुरुष हा$ॅकी विश्व कप की आयोजन समिति ने इसके पूल और मैचों के कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को की। भारत जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में अपने अभियान का आगाज पूल सी में दक्षिण कोरिया के खिलाफ पांच दिसंबर को मैच से करेगा और दूसरे मैच में 7 दिसंबर को स्पेन से और अंतिम पूल मैच में कनाडा से 9 दिसंबर को भिड़ेगा। भारत ने जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप के सेमीफाइनल में सलाला(ओमान) में दक्षिण कोरिया को सेमीफाइनल में 9-1 से धोया था।
जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में दुनिया भर के नौजवान हॉकी खिलाडिय़ों की प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी। जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में खेलने वाली 16 टीमों को चार-चार टीमों के चार पूल ए,बी,सी, डी में बांटा गया। पूल ए में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, चिली और मलयेशिया, पूल बी में मिस्र, फ्रांस, जर्मनी व दक्षिण अफ्रीका, पूल सी में भारत, दक्षिण कोरिया, स्पेन और कनाडा तथा ं डी में बेल्जियम , नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों को रखा गया है। एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व 2023 के फॉर्मेट के मुताबिक पूल चरण में सभी टीमें अपने अपने पूल की तीनों अन्य टीमों से एक एक बार भिड़ेगी और हर पूल से शीर्ष दो-दो टीमें क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचेगी जबकि बाकी टीमें स्थान निर्धारण मैच खेलेंगी। चारों क्वॉर्टर फाइनल 12 दिसंबर को, दोनों सेमीफाइनल 14 दिसंबर को तथा फाइनल, तीसरे- चौथे, पांचवें-छठे व सातवें-आठवें स्थान के मैच 16 दिसंबर को खेले जाएंगे।
अर्जेंटीना को एफआईएच जूनियर पुरुष विश्व रैंकिंग में पहला, जर्मनी को दूसरा, नीदरलैंड को चौथा और बेल्जियम को पांचवां स्थान दिया गया है। एफआईएच ने साथ ही इस मौके पर जूनियर पुरुष हॉकी विश्व रैंकिंग भी जारी की और इसमें भारत को तीसरे नंबर पर रखा गया है। भारत की जूनियर टीम एशिया की सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है। भारत ने हाल ही में सलाला (ओमान) में पाकिस्तान को फाइनल में 2-1 से हरा कर जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप जीत कर सीधे एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया था।
एफआईएच की जूनियर पुरुष हॉकी विश्व रैंकिंग के पूल और कार्यक्रम की घोषणा पर जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान स्ट्राइकर उत्तम सिंह ने कहा, ‘ हम यह जानकारी रोमांचित है कि एफआईएच जूनियर पुरुष रैंकिंग में हमारी भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। हमारा लक्ष्य जूनियर पुरुष हॉकी विश्व में यादगार प्रदर्शन कर भारत का गौरव बढ़ाना है। नई जूनियर एफआईएच रैंकिंग हमारी भारतीय जूनियर हॉकी टीम के हाल ही के वर्षों के संकल्प और मेहनत को दर्शाती है। जूनियर हॉकी विश्व कप के पूल और ड्रॉ ने इसके रोमांचक मुकाबले का मंच सजा दिया है। हम जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप का हिस्सा बन कर रोमांचित हैं और हमारी निगाहें इसमें दुनिया की बेहतरीन जूनियर टीमों के खिलाफ अपनी क्षमता को आंकने पर लगी हैं।’
भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कोच सीआर कुमार ने कहा, ‘ यह अनूठा क्षण है। अब क्वालालंपुर में जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप को शुरू होने में 164 दिन बचे हैं जहां भारत तीसरी बार जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप खिताब जीतना चाहेगा। यह लंबा रास्ता है हमारी जूनियर भारतीय हॉकी टीम के लड़कों में जूनियर हॉकी विश्व कप जीतने की क्षमता है। हमारी मौजूदा जूनियर भारतीय टीम में राउरकेला में 2021 में जूनियर हॉकी विश्व कप में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के पांच खिलाड़ी हैं और ये पांचों हमारी टीम में अहम रोल निभाएंगे। हमारी जूनियर टीम के अन्य खिलाड़ी पिछले जूनियर विश्व कप में खेल चुकी टीम के इन पांचों के साथ खेल कर अनुभव हासिल कर रही है। हम खुशकिस्मत हैं कि हमें जूनियर हॉकी विश्व कप से पहले कई अलग अलग टूर्नामेंटों में अलग अलग प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपना आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका मिलेगा। हम सभी हितधारकों का तहे दिल से समर्थन करने के लिए आभार जताते हैं।’
भारत ने अब तक दो बार जीता जू. पुरुष हॉकी विश्व कप
भारत की टीम तीसरी बार एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 जीतने उतरेगी। भारत इससे पहले 2001 और 2016 में जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप जीत चुकी है जबकि राउरकेला में अपने घर की टीम 2021 में पिछले संस्करण में फ्रांस से हार कर चौथे स्थान पर रही थी। भारत 1997 में बेहतरीन स्ट्राइकर राजीव मिश्रा के करिश्माई खेल के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से घटिया अंपायरिंग के चलते मिल्टन कींस में जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के फाइनल में 2-3 से हार कर उपविजेता रहा था। अब तक जर्मनी ने सबसे ज्यादा छह बार जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप जीता है और उसके बाद भारत और अर्जेंटीना की टीमों ने दो-दो बार तथा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने एक-एक बार खिताब जीता है।