अजित आगरकर सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष नियुक्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर को सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आगरकर पूर्व भारतीय टेस्ट तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे जिन्हें एक टीवी स्टिंग में आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। आगरकर को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाबत सबसे रोचक बात यह है कि उन्हें राष्टï्रीय चयनकर्ता नियक्त करते वक्त क्षेत्रीय फॉर्मेट को दरकिनार कर दिया गया है। अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने चयन समिति के अध्यक्ष पद के अभ्यार्थियों का इंटरव्यू कर आगरकर को सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना। अजित आगरकर के सामने सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में अब सबसे पहले मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से शुरू हो रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट चुनने की होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्ट इंडीज दौरे पर लौटने पर बतौर चयन समिति के अध्यक्ष आगरकर पर चयन समिति के साथियों के साथ भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वन डे विश्व कप के लिए मजबूत भारतीय टीम क्रिकेट टीम का भी जिम्मा होगा।

अब आगरकर को सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति का अध्यक्ष चुने जाने से चयन समिति से उनके व सलित अंकोला के रूप में पश्चिम क्षेत्र से दो चयनकर्ताहो गए हैं। अजित आगरकर 2017-19 तक मुंबई के प्रमुख चयनर्ता रह चुके हैं। आगरकर ने बीते दो बरस से दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच रहने के बाद बाद हाल ही में उससे अलग हो गए।सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति इस प्रकार है: अजित आगरकर (अध्यक्ष), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बैनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरत।

45 वर्षीय आगरकर को ऐसे नाजुक वक्त पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है जब भारत को अब से तीन महीने बाद अपने ही घर में वन डे क्रिकेट विश्व कप में खेलना है। भारतीय क्रिकेट में यह बदलाव का दौर है और एक पीढ़ी के क्रिकेट की सांझ दस्तक दे रही है और नई पीढ़ी उससे कमान लेने को बेताब है। आगरकर भारत के लिए 26 टेस्ट और 191 वन डे औैर 62 टी-20 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैच खेल ही वह दक्षिण अफ्रीका में 2007 में हुए पहले टी-20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। भारत के लिए 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वन डे में मात्र 21 गेंदों सबसे तेज अद्र्धशतक का रिकॉर्ड आगरकर के ही नाम है। वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैचो में मात्र 23 मैचों में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड करीब एक दशक तक उनके नाम रहा। बतौर बल्लेबाज आगरकर भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स में टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। आगरकर (6/41) ने एडिलेड टेस्ट में गेंद से कमाल कर भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार जीत दिलाई थी।