- भारत की कोशिश एशियाई खेलों में स्वर्ण जीत सीधे ओलंपिक के क्वॉलिफाई करने की
- ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में आठ पुरुष और आठ महिला टीमें शिरकत करेंगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : पाकिस्तान लाहौर में और स्पेन वेलेंसिया में अगले साल में 13 से 21 जनवरी, 2024 तक 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए एक-एक पुरुष एफआईएच हॉकीओलंपिक क्वॉलिफायर्स की मेजबानी करेंगे। इसकी पुष्टिï अंतर्राष्टï्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) ने की। वहीं चीन चेंगजू में और स्पेन वेलेंशिया एक -एक महिला ओलंपिक क्वॉलिफायर्स की मेजबानी करेंगे। 2024 के पेरिस ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में आठ टीमें पुरुष और आठ महिला टीमें यानी कुल 16 टीमें शिरकत करेंगी। पेइचिंग में 2008 में एशियाई खेलों से 12 पुरुष और 12 महिला टीमें 2024 में पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वॉलिफाई करने की होड़ में होंगी। हर देश की पुरुष और महिला टीमों में 16-16 खिलाड़ी होंगे। भारत और पाकिस्तान के सियासी रिश्ते अभी भी तल्ख हैं और ऐसे में भारत बेशक लाहौर में 2024 के पुरुष ओलंपिक क्वॉफिायर में लाहौर(पाकिस्तान) में खेलने से बचने के लिए हांगजू (चीन) एशियाई खेलों में हर हाल में स्वर्ण पदक जीत सीधे ही ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। भारत बेशक एशियाई खेलों में पुरुष हॉकी खिताब जीत सीधे पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का सबसे मजबूत दावेदार है और इसके लिए हॉकी इंडिया खासतौर पर अपनी पुरुष हॉकी टीम के लिए खासतौर पर गोलकीपिंग कोच के रूप में डेनिस पोल और मेंटल कंडिशनिंग कोच के रूप में क्रिकेट में इस पद पर खासे कामयाब रहे मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अपटन को भी टीम से जोड़ा है। हॉकी इंडिया ने बेल्जियम की टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सहायक कोच रहे क्रेग फुल्टन को ग्राहम रीड के विश्व कप के बाद इस्तीफा देने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी बतौर चीफ कोच के रूप में जोड़ कर यह संकेत दिया है वह यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वह टीम स्वर्क जीत सीधे 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करे।
एफआईएच पुरुष हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में पांच टीमें एशिया से, सात टीमें यूरोप से, दो पैन अमेरिका यानी दक्षिण अमेरिका और ओशनिया की एक टीम शिरकत करेगी। एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में चार टीमें एशिया से, आठ टीमें यूरोप से, तीन दक्षिण अमेरिका और ओशनिया की एक टीमें शिरकत करेगी। 2024 पुरुष और महिला ओलंपिक हॉकी क्वॉलिफायर मे तीन शीर्ष टीमें पुरुष और तीन शीर्ष टीमें महिला वर्ग से ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। हर महाद्वीपीय चैंपियनशिप का पुरुष और महिला विजेता यानी एशियाई खेलों के विजेता, यूरो चैंपियनशिप और ओशनिया कप विजेता , पैन अमेरिकी खेलों का चैंपियन मेजबान फ्रांस के साथ सीधे 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे क्वॉलिफाई करेंगा।