- टेस्ट में घर में मजबूत वेस्ट इंडीज को कतई हल्के नहीं लेगा भारत
- रॉश, जोसेफ व होल्डर भारतीय बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लेंगे
- सिराज व सैनी वेस्ट इंडीज को उसी के जाल में उलझाने में सक्षम
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम नई वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल में अपने अभियान का आगाज मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ बुधवार को रोसेयू, विंडसर (डॉमीनिका) में सीरीज के पहले टेस्ट से करेगी। कप्तान रोहित, शुभमन गिल, विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, नवोदित यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी में अपनी बल्लेबाजी के कारण भारत का मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ डब्ल्यूटीसी की नई साइकिल में पहले टेस्ट में जीत का दावा मजबूत है। भारत ने 2019 में विराट कोहली की अगुआई में बल्ले से उनके और उपकप्तान रहाणे के दमदार प्रदर्शन तथा अभी भी चोट के कारण बाहर जसप्रीत बुमराह के गेंद से कहर से अपने पिछले वेस्ट इंडीज दौरे पर उसका टेस्ट सीरीज में 2-0 से सफाया किया था। भारत ने वेस्ट इंडीज से अपने पिछले पांच में से चार टेस्ट बड़े अंतर से जीते हैं और मात्र एक टेस्ट उसके खिलाफ ड्रॉ खेला है। भारतीय फिलहाल हर लिहाज से वेस्ट इंडीज से बेहतर दिखाई दे रही है। बेशक वेस्ट इंडीज की टीम इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वन डे क्रिकेट विश्व कप के लिए पहली बार क्वॉलिफाई नहीं कर पाने से आहत है। घर में मजबूत वेस्ट इंडीज नें टेस्ट में खासतौर दुनिया की मजबूत टीमों को कड़ी टक्कर दी है। भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने ठीक ही कहा है कि लोग चाहे जो कुछ कहे लेकिन उनकी टीम मेजबान वेस्ट इंडीज को कतई हल्के में नहीं लेगी क्योंकि उसका खासतौर पर टेस्ट में अपने घर में रिकॉर्ड खासा अच्छा रहा है।
भारत से अपने घर में 2019 में दो टेस्ट हारने वालीं वेस्ट इंडीज टीम ने पिछली पांच टेस्ट सीरीज में मात्र एक टेस्ट सीरीज हारी है। टीम इंडिया को टेस्ट में बीते करीब एक दशक से ज्यादा तक तक दुनिया पर छाए रहने वाले अपने कप्तान रोहित, विराट , रहाणे, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के शानदार अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट करियर की सांझ की आहट सुनाई देने लगी है। खासतौर पर खुद को अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में स्थापित कर चुके नवोदित शुभमन गिल के साथ नौजवान यशस्वी और ऋतुराज के रूप में भारतीय क्रिकेटरों नई पीढ़ी पुराजने दिग्गजों का स्थान लेने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रही है। सदाबहार अनुभवी एक दशक तक टीम इंडिया की ‘दीवारÓ रहे चेतेश्वर पुजारा को मौजूदा वेस्ट इंडीज दौरे से बाहर रखने और केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ पिछले वेस्ट इंडीज दौरे पर खासे कामयाब रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोट के बाद अभी भी पूरी तरह फिट होने के लिए जूझने के कारण मेजबान टीम से पार पाना पिछले दौरे के कामयाब प्रदर्शन और उसके खिलाफ टेस्ट में बीते करीब पांच बरस के बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा।
सदाबहार केमॉर राश, अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर जैसे विविधतापूर्क तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति के साथ 30 बरस के साढ़े छह फुट लंबे भारी भरकम कद काठी वाले ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल भारत के रोहित, शुभमन गिल, विराट, रहाणे, यशस्वी और ऋतुराज का अपने घर में कड़ा इम्तिहान लेंगे। भले ही चोट के कारण रॉश की रफ्तार कुछ कम हुई हो लेकिन वह आज भी अपनी तेजी से ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंदों, जोसेफ अपने खतरनाक बाउंसर के साथ पिच से मूवमेंट और होल्डर अपनी सटीक दिशा और लंबाई के साथ पिच से मूवमेंट और खासतौर पर पुरानी पड़ती गेंद से गेंद को रिवर्स स्विंग कराने की क्षमता के कारण भारत के शीर्ष क्रम के लिए दिक्कते पैदा करने का दम रखते हैं। वही ऑफ स्पिन ऑलराउंडर कॉर्नवाल अपनी लंबाई का लाभ उठाकर गेंद को बहुत तेजी से स्पिन करा भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। वेस्ट इंडीज यदि पांच तेज गेंदबाज के साथ उतर कर रफ्तार से भारत की मजबूत बल्लेबाजी को ध्वस्त करने की रणनीति के साथ उतरती तो फिर वह रॉश, जोसेफ , होल्डर के साथ शेनॉन गैबरियल और ऑलराउंडर तेज गेंदबाज रेमंड राइफर को एकादश में जगह दे सकती है।
वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी उसके कप्तान टेस्ट मैच के मिजाज के मुताबिक बल्लेबाजी करने में माहिर क्रेग ब्रैथवेट व महान ब्रायन लारा के बतौर बल्लेबाज सबसे कामयाब जोड़ीदार शिवनारायण चंद्रपाल के 27 वर्षीय बेटे बाएं हाथ के तेग नारायण चंद्रपाल, उपकप्तान जरमाइन ब्लैकवुड, किर्क मैकेंजी, ऑलराउंडर एलिस एथंजी व विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा पर निर्भर करेगी। खुद कप्तान ब्रैथवेट को एक छोर संभालना खूब आता है। ऐसे में ब्रैथवेट अपने नौजवान सलामी जोड़ीदार तेगनारायण और भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली से खासे प्रभावित ब्लैकवुड को खुल कर खेलने की छूट देकर बुमराह और शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर के कमजोर भारतीय तेज गेंदबाज को निशाना बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। मोहम्मद सिराज और सैनी अपनी उछाल और खासतौर पर अपने तेज बाउंसर से तथा अनुभवी जयदेव उनादकट व शार्दूल ठाकुर सटीक दिशा और लंबाई से गेंदबाजी कर वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को उन्हीं के जाल में उलझाने में सक्षम है। खासतौर पर लेफ्ट आर्म स्पिनर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सदाबहार आफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन किसी भी पिच पर वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में उलझाने में सक्षम है। ऐसे में पहले टेस्ट में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है।
टेस्ट मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से (भारतीय समयानुसार)।