अश्विन के ‘पंजे’ से वेस्ट इंडीज पहली पारी में 150 रन पर ढेर

  • नवोदित यशस्वी जायसवाल की बढिय़ा पारी से भारत का मजबूत आगाज
  • तेग को आउट कर टेस्ट में पिता-पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन

ïसत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के सदाबहार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/60) के ‘पंजे’ और उनके जोड़ीदार लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (3/26) ने 2023-2025 की नई वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) मे विंडसर पार्क, रोसयू , डॉमीनिका में पहले क्रिकेट टेस्ट पहले दिन बुुधवार रात टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली मेजबान वेस्ट इंडीज को पहली पारी में खेल के आखिरी सत्र में 150 रन पर ढेर कर दिया। अश्विन के शानदार क्रिकेट करियर में यह 33 वां मौका था जब उन्होंने भारत के लिए एक पारी में पांच विकेट चटकाए। अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले नवोदित सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन की भागीदारी कर बदलाव के दौर के लिए जेहनी तौर पर कमर चुकी भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले दिन का खेल बंद होने के समय यशस्वी जायसवाल 73 गेंद खेल कर छह चौकों की मदद से 40 और अपने चिर परिचित आक्रामक अंदाज में आगाज करने वाले कप्तान रोहित शर्मा 65 गेंद खेल कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे। यशस्वी और रोहित भारत की पहली पारी शुरु करने उतरे तो कप्तान रोहित ने अपने अंदाज में तेज आगाज किया। वहीं यशस्वी जायसवाल ने भले ही 16गेंद खेलने के बाद जेसन होल्डर की गेंद को कट कर खाता खोला लेकिन इसके बाद विश्वास से अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर अपने कप्तान रोहित को पीछे छोड़ दिया। वेस्ट इंडीज के साढ़े छह फुट लंबे भारी कदकाठी के आफ स्पिनर रहीकम कॉर्नवाल और लेफ्ट आर्म स्पिनर वरिकेन ने भारतीय सलामी जोड़ी के लिए दिक्तत पेश की लेकिन खासतौर पर जायसवाल ने जवाबी हमला बोलने के अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी।

वेस्ट इंडीज कभी अपने तूफानी गेंदबाजी और तेज पिचों के लिए ख्यात थी। इसके ठीक उलट डॉमीनिका की पिच पर गेंद बुधवार को पहले दिन से नीची रही। वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाहर रखे जाने के बाद बुधवार को भारत की एकादश में वापसी करने वाले अश्विन ने धीमी पिच का पूरा लाभ उठाया और नौवें ओवर में गेंद संभालने के बाद महान ब्रायन लारा के जोड़ीदार रहे शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे तेग नारायण चंद्रपाल (20 रन, 46 गेंद, तीन चौके) को राउंड द विकेट आकर बेहतरीन सीधी रही गेंद बोल्ड करने के साथ वेस्ट इंडीज को पहला झटका देने के बाद जोमल वरीकेन (1) को सिली पॉइंट पर लपका अपना पारी का पांचवां विकेट चटका उसकी पहली पारी 64.3 ओवर में समेट दी। अश्विन ने तेगनारायण चंद्रपाल को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास और पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले पांचवें और भारत के पहले गेंदबाज बन गए। यह दिलचस्प बात है कि अश्विन ने तेग नारायण चंद्रपाल के पिता शिवनारायण चंद्रपाल को टेस्ट करियर में पांच बार भारत में आउट किय। अश्विन ने शिवनारायण चंद्रपाल को 2011 और 2013 में भारत में खेली टेस्ट सीरीज में दो-दो आउट किया। तेग नारायण और वरीकेन को आउट के ं विकेट के बीच अश्विन ने वेस्ट इंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (12 रन, 44 गेंद) को कप्तान रोहित शर्मा के हाथो एक्सट्रा कवर पर ं, पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अपना पहला टेस्ट खेल रहे एलिस अथांजी (47 रन, एक छक्का, छह चौके, 99 गेंद) और जेसन होल्डर के साथ छठे विकेट के लिए 41 रन की भागीदारी करने वाले को पुल करने पर मजबूर कर शार्दूल ठाकुर के हाथों और अल्जारी जोसेफ (4) को जयदेव उनादकट के हाथों कैच करा पैवेलियन लौटाया। वहीं रवींद्र जडेजा ने अपनी सटीक दिशा और कसी हुई गेंदबाजी से लंच से पहले की अंतिम गेंद पर जर्मन ब्लैकवुड (14 रन, एक चौका, 34 गेंद) को मोहम्मद सिराज के हाथों, लंच के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा (2) को कट करने को मजबूर कर विकेटकीपर इशान किशन के हाथों तथा केमॉर राश(1) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। बेहतरीन सधी गेंदबाजी करने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जेसन होल्डर (18 रन, एक चौका, 61 गेंद) को बाउंसर पर शार्दूल ठाकुर के हाथों कैच कराया। वहीं तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने रेमंड रीफर (2) को अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराया।