ऋतुराज गायकवाड़ एशियाई खेलों भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे

  • यशस्वी के साथ रिंकू व रवि बिश्नोई भी टीम में, पृथ्वी शॉ को नहीं मिली जगह

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सहित भारत ने सितंबर में हांगजू(चीन) में होने वाले एशियाई खेलों के लिए खासतौर पर आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों से सज्जित नवोदित खिलाडिय़ों की दूसरे दर्जे की पुरुष क्रिकेट टीम ही चुनी है। अपने टेस्ट करियर का आगाज वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक जड़ करने उसे पहला टेस्ट जिताने वाले यशस्वी जायसवाल को भी एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है। अपनी रंगत पाने के लिए जूझ रहे पृथ्वी शॉ को एशियाई खेलों के लिए भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का चयन सीनियर क्रिकेट चयन समिति ने किया। भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के अध्यक्ष जय शाह ने की। एशियाई खेलों में पुरुष िक्रिकेट मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होंगे।

एशियाई खेलों में इससे पहले 2010 और 2014 में क्रिकेट को जगह मिली थी और तब यह टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। भारत पहली बार एशियाई खेलों में हांगजू में पहली बार क्रिकेट स्पर्धा में शिरकत करेगा। हांगजू एशियाई खेलों में भी क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट आधार पर खेला जाएगा।नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, इशान किशन, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन जैसे सदाबहार धुरंधर क्रिकेटरों को एशियाई खेलों के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं दी गई क्योंकि भारत में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 5 अक्टूबर से यानी एशियाई खेलों के खत्म होने से दो दिन पूर्व खत्म हो रहा है।

भारत की एशियाई खेलों में शिरकत करन जाने वाली पुरुष टीम में फिलहाल वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान ं को जगह दी गई है। साथ ही आईपीएल नियोजित आक्रमण के कारण चर्चित रहे कोलकाता नाइट राइडर्स खेलने वाले रिंकू सिंह, मुंबई इंडियंस के खेलने वाले तिलक वर्मा और पंजाब किंग्स से खेलने वाले भारत के लिए अपने अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने की बाट जोट रहे खिलाडिय़ों को एशियाई खेलों के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय पुरुष टीम में चुना गया है।

एशियाई खेलों के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है :
: ऋतुराज गायकवाड़(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय: यश ठाकुर, आर. सइ किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डïा, बी. सई सुदर्शन।