- सीटीआई आयोजित करेगा चांदनी चौक शाॅपिंग फेस्टिवल
- चांदनी चौक शाॅपिंग फेस्टिवल में होगा ट्रिपल F का तड़का
- 5000 व्यापारियों को आमंत्रित करेगा सीटीआई
रविवार दिल्ली नेटवर्क
दिल्ली में व्यापारियों का शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) चांदनी चौक के व्यापारियों के साथ मिलकर 9 सितंबर को बेलामोंड होटल में एक बहुत बड़ा *चांदनी चौक शाॅपिंग फेस्टिवल* आयोजित करने जा रहा है जिसमें चांदनी चौक के तमाम व्यापारियों और मार्केट एसोसिएशन्स को शामिल किया जाएगा ।
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि चांदनी चौक शाॅपिंग फेस्टिवल ट्रिपल F यानी फैशन, फूड और फोक का संयोजन होगा,
इसमें जहां एक तरफ चांदनी चौक के मशहूर और ब्रांडेड कपड़े, लहंगे, साड़ी, सूट आदि के स्टाॅल होंगे वहीं दूसरी तरफ चांदनी चौक की मशहूर चाट पकौड़ी, टिक्की, गोलगप्पे, जलेबी, घेवर, दहीभल्ले आदि व्यंजनों का लोग लुत्फ उठा सकेंगे।
सीटीआई महासचिव विष्णु भार्गव और रमेश आहूजा ने बताया कि फेस्टिवल में एक्जीबिशन के साथ साथ इवेंट्स के लिए अलग से एक बड़ा स्टेज सजाया जाएगा, वहां दिनभर रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो आदि आयोजित किए जायेंगे ।
बृजेश गोयल ने बताया कि चांदनी चौक शाॅपिंग फेस्टिवल में दिल्ली की तमाम 700 मार्केट में और 56 इंडस्ट्री एसोसिएशन्स को भी आमंत्रित किया जाएगा और सभी को सम्मानित किया जाएगा, अनुमान है कि इसमें दिन भर में 5000 व्यापारी शामिल होंगे ।
चांदनी चौक शाॅपिंग फेस्टिवल में राजनेताओं के साथ साथ फिल्मी सितारे, ब्यूरोक्रेट्स, सामाजिक हस्तियों के साथ साथ इंफ्लूएंसर्स, ब्लॉगर्स, महिला कारोबारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
चांदनी चौक की डूसा ऐसोसिएशन के सनी टक्कर, रजनीश ग्रोवर ने बताया कि चांदनी चौक के साड़ी, सूट, लहंगे, कपड़ों के तमाम मशहूर एवं बड़े बड़े ब्रांड्स को भी आमंत्रित किया जाएगा और खाने पीने के मशहूर ब्रांड्स के स्टाल भी लगाए जायेंगे ।