मोहम्मद सिराज के ‘पंजे’, रोहित व किशन के अर्धशतकों ने जगाई भारत की जीत की उम्मीद

अश्विन ने दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज के दिए दो झटके

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नौजवान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज(5/60) के ‘पंजे’ से भारत ने वेस्ट इंडीज के बाकी पांच विकेट रविवार सुबह मात्र 7.4 ओवर में मात्र 26 रन के भीतर चटका उसकी पहली पारी मात्र 255 रन पर समेट 183 रन की बढ़त लेने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (57 रन, 44 गेंद, तीन छक्के , पांच चौके)और इशान किशन (अविजित 52 रन, दो छक्के, चौके) के दे दनादन के अंदाज तूफानी अविजित अर्धशतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी चौथे दिन दो विकेट पर 181 रन पर घोषित कर पोर्ट ऑफ स्पेन में मेजबान टीम के सामने रविवार को दूसरे व अंतिम क्रिकेट टेस्ट में जीत के लिए दूसरी पारी में 365 रन का लक्ष्य रखा। रोहित शर्मा ने अपना सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। कप्तान रोहित शर्मा अपने नौजवान सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (38 रन, एक छक्का, चार चौके) के साथ तूफानी अंदाज में 98 रन जोडऩे के बाद तेज गेंदबाज शेनन गैब्रिएल की गेंद को पूल करने के फेर में बाउंड्री पर अल्जारी जोसेफ के हाथों लपके गए। भारत के स्कोर में चार रन ही और जुड़े थे कि यशस्वी जायसवाल (38 रन, 30 गेंद, एक छक्का चार चौके) ने लेफ्ट आर्म जोमेल वरिकेन की गेंद स्लॉग स्वीप करने के फेर में विकेट जोशुआा डी सिल्वा के हाथों लपके गए। शुभमन गिल 37 गेंद खेल एक चौके की मदद से 29 रन बना अविजित रहे।

वेस्ट इंडीज ने चौथे दिन का खेल बंद होने तक दो विकेट पर 76 रन गंवा दिए थे और उसे जीत के लिए पांचवें व अंतिम दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में अभी भी 289 रन और बनाने और उसके आठ विकेट बाकी है।अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्ट इंडीज को खेल के अंतिम सत्र में उसकी दूसरी पारी में दो करारे झटके दे भारत की जीत की उम्मीद जगा दी है।

सलामी बल्लेबाज तेग नारायण चंद्रपाल 98 गेंद खेल दो चौकों की मदद से 28 और उपकप्तान जरमाइन ब्लैकवुड तीन चौकों की मदद से विकेट 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। बारिश के आशंका के बावजूद अब स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार होती दिख रही पिच पर मेजबान वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों के सामने टिकना और मुश्किल होता जा रहा और उसकी कोशिश जैसे तैसे बस ड्रॉ कराने की होगी। चौथे दिन खेल के आखिरी सत्र में जीत के लिए दूसरी पारी में 365 रन के पहाड़ का लक्ष्य पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज ने पहला विकेट अपने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (28 रन, 52 गेंद, पांच चौके) के रूप में 18 वें ओवर में 38 रन पर खोया। अश्विन की गेंद को स्वीप करले के फेर में ब्रैथवेट ने जयदेव उनादकट को कैथ थमाया। वहीं किर्क मैकेंजी (0) अश्विन की तेजी से स्पिन होकर भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।

यशस्वी जायसवाल ने लंच से पहले ही भारत की दूसरी पारी में पहले ओवर में तेज गेंदबाज केमार रॉच की गेंद को अपनी क्रीज छोड़ आगे निकल एक्सट्रा कवर के उपर से छक्का जड़ अपनी और अपनी टीम की मंशा जाहिर कर दी थी। रॉच के अगले में रोहित ने उनकी गेंद को उड़ा कर चौका जड़ा। रोहित खुशकिस्मत रहे कि 25 रन के स्कोर पर गैब्रिएल ने और 29 रन पर किर्क मैकेंजी ने उनके बेहद आसान कैच टपकाए। रोहित ने इन दोनों जीवनदानों का लाभ उठा अपना अद्र्धशतक पूरा करन के बाद अंतत गैब्रिएल की गेंद पर जोसेफ के हाथों लपके गए। जायसवाल ने शुभमन गिल के साथ मिल कर भारत के स्कोर को सौ रन के पार पहुंचाया। जायसवाल ने लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वरीकेन की गेंद को स्वीप करने के ञेर में विकेटकीपर डिसिल्वा के हाथों लपके गए। बारिश के थमने के बाद दोपहर में फिर सूरज निकलने पर बाएं हाथ के इशान किशन ने वरिकेन की गेंद पर बढिय़ा स्लॉग स्वीप जमाए। इशान ने इसके बाद ऋषभ पंत के अंदाज में एक हाथ से छक्का जड़ अपना अद्र्धशतक पूरा किया।

वेस्ट इंडीज ने चौथे दिन सुबह अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 229 रन से आगे शुरू की। अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने चौथे दिन के पहले ओवर में एलिक अथानजे(37 रन, 11 गेंद, तीन चौके) को एलबीडब्ल्यू आउट कर वेस्ट इंडीज का स्कोर छह विकेट पर 229 रन कर दिया। इसके बाद तो नौजवान पर इस दौरे पर सबसे अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाजद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया। अगले ओवर में सिराज की कोण बना बाहर की स्विंग होती गेद जेसन होल्डर (15 रन, 44 गेंद, दो चौके) के बल्ले का बाहरी किनारा ले विकेटकीपर इशान किशन के दस्तानों में जा समाई। होल्डर को आउट करने के बाद सिराज ने अल्जारी जोसेफ(4) को एलबीडब्ल्यू और केमार रॉच (4) को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों लपकावा और फिर शेनन गैब्रिएल (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर वेस्ट इंडीज की पहली पारी 255 रन पर समेट दी।