हरमनप्रीत सिंह होंंगे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम के कप्तान

  • अनुभवी ललित उपाध्याय, सिमरनजीत, दिलप्रीत, अभिषेक को टीम में जगह नहीं
  • भारतीय टीम में 1२ खिलाड़ी पंजाब के, उ.प्र. का एक भी खिलाड़ी टीम में नहीं
  • चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 9 अगस्त को भिड़ेगा भारत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह 3 से 12 अगस्त तक चेन्नै के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेली जाने वाली हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नै , 2023 टूर्नामेंट में मेजबान भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान होंगे जबकि भरोसेमंद मिडफील्डर हार्दिक सिंह उपकप्तान होंगे। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में तीन बार का चैंपियन भारत, तीन बार का चैंपियन पाकिस्तान , दक्षिण कोरिया, चीन, जापान और मलयेशिया सहित कुल छह टीमें एक पूल में शिरकत करेंगी। इसमें सभी छह टीमें आपस में एक एक बार भिड़ेंगी और शीर्ष चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। शीर्ष पर रहने वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी जबकि पहला सेमीफाइनल दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दिन 3 अगस्त को अपने अभियान का आगाज चीन के खिलाफ मैच से करने के बाद 4 अगस्त को जापान, 6 अगस्त को मलयेशिया से, 7 अगस्त को दक्षिण कोरिया से तथा 9 अगस्त को आखिरी पूल मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।

एशियन पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी, चेन्नै 2023 के लिए 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम :
गोलरक्षक : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक।
रक्षापंक्ति : हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जर्मनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, सुमित, अमित रोहिदास, वरुण कुमार।
मध्यपंक्ति : हार्दिक सिंह(उपकप्तान), विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह,नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह।
अग्रिम पंक्ति :आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंट सिंह, सुखजीत सिंह, कार्ति सेल्वम।

भारत की टेरेसा (स्पेन) में मंगलवार को स्पेन हॉकी संघ की शताब्दी के मौके पर शुरू चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली टीम 24 सदस्यीय टीम से नीलम संजीप खेस, संजय,राज कुमार पाल, अभिषेक ,पवन, दिलप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह के छह सदस्यों को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय हॉकी टीम में जगह नहीं दी गई है। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनुभवी स्ट्राइकर ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह के साथ नौजवान अभिषेक और दिलप्रीत सिंह के साथ आक्रामक मिडफील्डर राज कुमार पाल को भारतीय टीम में जगह न मिलना चौंकाने वाला है। भारत की 18 सदस्यीय हॉकी टीम में 12 खिलाड़ी पंजाब के हैं जबकि उत्तर प्रदेश का एक भी खिलाड़ी टीम में नहीं है। वहीं मेजबान तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश ,हरियाणा, ओडिशा और मणिपुर के एक-एक खिलाड़ी को टीमें जगह मिली है। उत्तर प्रदेश के खासतौर पर ललित उपाध्याय और चोट के बाद फिट होकर स्पेन के टूर्नामेंट से टीम में वापसी करने वाले सिमरनजीत सिंह को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से बाहर रखना समझ से परे है।

भारत की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में सुरेन्दर कुमार, अभिषेक, ललित उपाध्याय और नीलम संजीप खेस को छोड़ कर बाकी 14 वहीं हैं जो कि बीते बरस राउरकेला और भुवनेश्वर मे हुए एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में खेले थे। एफआईएच प्रो लीग में बतौर फुलबैक खेलने के बाद अनुभवी मनप्रीत सिंह को टीम में एक बार फिर मध्यपंक्ति में आक्रामक मिडफील्डर चुना गया है।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट भारत के लिए मेजबान भारत ही नहीं बल्कि एशिया की सभी टीमों के लिए तैयारी टूर्नामेंट है। भारत के नए चीफ हॉकी कोच क्रेग फुल्टन एशियाई खेलों से पहले खासतौर पर साई बेंगलुरू में आजमाए सभी संयोजनों को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में आजमाएंगे ही साथ ही उनकी निगाहेंं हांगजू (चीन) एशियाई खेलों में शिरकत करने वाली टीमों के खिलाफ अपनी टीम को आंकने और उसी के मुताबिक आगे की रणनीति अपनाने पर रहेगी। भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने ललित उपाध्याय, अभिषेक और दिलप्रीत जैसे स्ट्राइकरों को टीम से बाहर रख कर बड़ा दांव खेला है। सुखजीत सिंह और कार्ति सेल्वम से निश्चित तौर पर ललित, अभिषेक और सुखजीत बतौर स्ट्राइकर बेहतर विकल्प होते। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास खुद कप्तान हरमनप्रीत सिंह , वरुण कुमार और जुगराज सिंह के रूप में तीन बढिय़ा ड्रैग फ्लिकर है । सुखजीत और कार्ति जैसे कम अनुभवी स्ट्राइकरों की मौजूदगी में खासतौर पर आकाशदीप और मनदीप सिंह पर भारत के लिए मैदानी गोल करने के साथ पेनल्टी कॉर्नर बनाने की जिम्मेदारी रहेगी। भारत तभी अपने ड्रैग फ्लिकर की त्रिमूर्ति का उपयोग कर पाएगा जब उसकी अग्रिम पंक्ति ज्यादा से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर बनाएगी।

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए चुनी भारतीय हॉकी टीम की बाबत चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘हमने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत सावधानी से ऐसी टीम चुनी है जिसमें आगे जाने और खुद अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने का दम है। हमने नौजवान और अनुभवी खिलाडिय़ों की मिली जुली टीम चुनी है। हमारी भारतीय टीम के लिए यह रोमांचक दौर है हम स्पेन हॉकी संघ की शताब्दी के मौके पर टेरेसा(स्पेन) में अपने अभियान का आगाज कर रहे हैं और इसके ठीक बाद हम वापस सीधे चेन्नै में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी , चेन्नै 2023 में शिरकत करने पहुंचेंगे। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हमारी भारतीय टीम में चुने गए खिलाड़ी इस मौके को लेकर रोमांचित है और हॉकी को जुनून की हद तक प्यार करने वाले चेन्नै के अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने को बेताब हैं।’