भारत कप्तान हरमनप्रीत के अंतिम पूर्व मिनट में दागे गोल के बावजूद स्पेन से 1-2 से हार गया

  • पाउ कुनिल और मेनिनी के गोल से स्पेन का जीत के साथ आगाज

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली  : कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के अंतिम पूर्व दागे एकमात्र गोल के बावजूद भारतीय पुरुष हॉकी टीम मेजबान  स्पेन से टेरेसा (स्पेन) में स्पेन हॉकी संघ की शताब्दी के मौके पर आयोजित चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में मंगलवार को 1-2 से हार गई। मेजबान स्पेन ने पाउ कुनिल के 11 वें और अर्जेंटीना छोड़ स्पेन अब स्पेन में जा बसे जोकिम मेनिनी (33 वें मिनट) के एक एक गोल से तीसरे क्वार्टर के शुरू में ही 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर अंतिम पूर्व मिनट में गोल के बावजूद मैच ड्रॉ भी नहीं करा पाया। स्पेन को यह जीत अपनी रक्षापंक्ति के मुस्तैद प्रदर्शन की बदौलत जिसने भारत के लगभग हर हमले को नाकाम कर दिया,

अपने अर्जेंटीनी कोच मैक्स कालडास के मार्गदर्शन में स्पेन की बजाय शुरू से तेज हमले बोलने के जवाबी हमले बोलने की नीति कारगर रही। भारत ने पहले क्वॉर्टर में आक्रामक अंदाज में आगाज किया लेकिन गोल करने में नाकाम रहा। पाउ कुनिल ने मैच के 11 वें मिनट में गोल कर स्पेन को 1-0 से आगे कर दिया। एक गोल से पिछडऩे के बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने गेंद को अपने कब्जे में रखने की कोशिश की बराबरी पाने की जुगत में बराबर स्पेन के गोल पर हमले बोले लेकिन मेजबान टीम की रक्षापंक्ति ने बहुत मुस्तैदी दिखा कर उसके सभी हमले नाकाम कर दिए। स्पेन की टीम हाफ टाइम तक 1-0 से आगे थी। जोकिम मेनिनी ने तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में होजे बास्तेरा के तेज शॉट पर डी में पहुंच बस अपनी हॉकी लगा गोल कर स्पेन की बढ़त 2-0 कर दी। भारत ने 0-2 से पिछडऩे के बाद स्पेन के गोल पर हमले तेज कर पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन इसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह अकेले ही गेंद को लेकर डी में पहुंचे लेकिन वहां उनके तेज शॉट को स्पेन के गोलरक्षक ने रोक कर अपनी टीम को गोल खाने से बचा दिया। भारत ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में भी गोल करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसके उलट स्पेन ने जवाबी हमले बोल कर लगातार पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए लेकिन एक को भी गोल में बदलने में नाकाम रहा। स्पेन की मजबूत रक्षापंक्ति ने भारत के लगभग हर हमले को मुस्तैदी दिखा नाकाम कर दिया। खेल खत्म होने से ठीक मिनट भर पहले भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अंतत : आखिरी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 1-2 कर दिया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम अब अपने दूसरे मैच में मजबूत नीदरलैंड से भिड़ेगी।