हरमनप्रीत के गोल से बढ़त लेने के बावजूद भारत ड्रॉ पर मजबूर

  • गोलरक्षक श्रीजेश की चूक का लाभ उठा नीदरलैंड ने पाई बराबरी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर 12 वें मिनट में दागे से बढ़त लेने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को नीदरलैंड ने बार्सिलोना में स्पेन हॉकी संघ की शताब्दी के मौके पर आयोजित चार देशों के अंतर्राष्टï्रीय हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बुुधवार देर रात एक-एक की बराबरी पर रोक दिया। जेसपर ब्रिंकमैन के तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर भारत के गोलरक्षक पीआर श्रीजेश की क्षणिक चूक का लाभ उठा पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर नीदरलैंड को एक-एक की बराबरी दिला उी। भारत ने अपना अभियान मेजबान स्पेन के हाथों पहले मैच में 1-2 की हार के साथ किया

भारत ने शुरु से आक्रामक हॉकी खेली और बराबर नीदरलैंड के गोल पर दबाव बनाया। 12वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत सिंह ने बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। इस टूर्नामेंट में भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का यह दूसरा गोल है। दोनों टीमों को दूसरे क्वॉर्टर में और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत के गोलरक्षक कृष्ण पाठक और नीदरलैंड के गोलरक्षक मॉरित्ज वाइजर ने मुस्तैदी से अपने किले की चौकसी की। भारत की टीम हाफ टाइम तक 1-0 से आगे थी।
भारतीय टीम हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त लेने के बाद अपनी बढ़त और मजबूत करने के विश्वास के साथ उतरी। तीसरे क्वॉर्टर में भी नीदरलैंड के गोलरक्षक मॉरित्ज वाइजर ने फिर मुस्तैदी दिखा भारत के हमलों को नाकाम किया। जेस्पर ब्रिंकमैन ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले कृष्ण पाठक की जगह उतरे भारत के अनुभवी गोलरक्षक पीआर श्रीजेश को पेनल्टी कॉर्नर बेहतरीन नीचे फ्लिक से छका गोल कर नीदरलैंड को एक-एक की बराबरी दिला दी।

भारतीय पुरुष हॉक ीटीम अपने तीसरे मैच में शुक्रवार को शाम साढ़े बजे इंग्लैड से भिड़ेगी।