नवनीत कौर के दो गोल से दो बार पिछडऩे के बाद भारत ने स्पेन से मैच 2-2 से ड्रॉ कराया

  • स्पेन के लिए जेंटल और लाइया ने दागा एक एक गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज तर्रार स्ट्राइकर नवनीत कौर (14 वें और 29 मिनट) में दागे दो गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने दो बार पिछडऩे के बाद बार्सीलोना में मेजबान स्पेन को स्पेन हॉकी संघ की शताब्दी के मौके पर आयोजित तीन देशों के हॉकी टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को दो-दो गोल की बराबरी पर रोक दिया। भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच भी एक-एक गोल से ड्रॉ कराया था।जाइन जेंटल (13वें मिनट) और विदोसा लाइया (26 वें मिनट) ने शुरू के दो क्वॉर्टर में एक-एक गोल कर दो बार स्पेन को बढ़त दिलाई थी।

स्पेन ने अपने घरेलू प्रशंसकों की मौजूदगी में जोरदार खेल दिखा भारत के गोल पर दबाव बनाया लेकिन कप्तान गोलरक्षक ने मुस्तैदी दिखा उसके हमले को नाकाम कर दिया, भारत की नवनीत कौर ने दाएं छोर ो हमले बोले। एक लंबे पास पर स्पेन की मार्ता सागू गेंद को कब्जे में ले डी में पहुंची लेकिन सविता ने एक और जोरदार बचाव कर उसकी गोल करने की यह कोशिश भी नाकाम कर दी। जाइन जेंटल ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले जवाबी हमला बोल कर गोल कर अंतत: स्पेन को 1-0 से आगे कर दिया। नवनीत कौर ने अगले ही मिनट लंबे पास पर गेंद को कब्जे में स्पेन की डी में पहुंच अचूक निशाना जमा गोल कर भारत को एक-एक की बराबरी दिला दी। बराबरी पाने के बाद भारत ने अपने हमले और तेज कर दिए। विदोसा लाइया ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर एक बार फिर मेजबान टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। नवनीत कौर ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक मिनट पहले अपनी हॉकी की कलाकारी दिखा मैच का अपना दूसरा गोल कर भारत को फिर दो-दो की बराबरी दिला दी।

भारत ने तीसरे क्वॉर्टर का आगाज भी आक्रामक अंदाज में कर अपनी मंशा जता दी। वैष्णवी वि_ïल फाल्के ने हॉकी कलाकारी दिखा स्पेन की डी में प्रवेश किया और भारत को पेनल्टी कॉर्न दिलाया।य्सपेन की गोलरक्षक क्लारा पेरेज ने मुस्तैदी दिखा भारत की बढ़त लेने की हसरत पर पानी फेर दिया। भारत के लिए नेहा गोयल ने मध्यपंक्ति में शानदार खेल दिखा गेंद को कब्जे में स्पेन की डी में कई बार प्रवेश किया लेकिन मेजबान टीम की गोलरक्षक पेरेज ने मुस्तैदी दिखा उनके सभी हमले नाकाम कर दिए।

भारत ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में गोल दागने की तत्परता से कोशश की। भारत की संगीता कुमार ने डी के भीतर मिले गजब के पास तेज पर गेंद को कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन की गोलरक्षक क्लारा ने आगे बढ़कर पहले ही गेंद को अपने गोल से बाहर कर भारत की गोल करने की एक और कोशिश नाकाम कर दी। स्पेन को आखिरी क्षणों में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारत की गोलरक्षक सविता की मुस्तैदी ने उसकी विजयदाई गोल करने की कोशिश नाकाम कर दी।