- छुपी रुस्तम मलयेशिया को कोई भी टीम हल्के लेने की भूल नहीं कर सकती
- कप्तान महरान बोले, लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना
- कोच अरुल ने कहा, हमं एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में नए स्ट्रक्चर के साथ खेलने आए हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : 2018 के जकार्ता एशियाई खेलों और बीते बरस जकार्ता में एशिया कप की रजत पदक विजेता मलयेशिया महरान जलील की अगुआई में चेन्नै में 3 से 12 अगस्त तक खेले जाने वाले आठवें पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट अपना पहला खिताब जीतने की हसरत लिए शनिवार को चेन्नै पहुंच गई। मेजबान भारत और उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने अब तक तीन-तीन बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब जीता है जबकि एक बार खिताब दक्षिण कोरिया ने जीता है। मलयेशिया की टीम अब तक सबसे ज्यादा पांच बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में तीसरा स्थान हासिल किया और अब उसकी निगाहें अपना पहला खिताब जीतने पर है।
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान भारत, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जापान, चीन और मलयेशिया सहित एशिया की छह टीमें शिरकत करेंगी। मलयेशिया की टीम अपने अभियान का आगाज पहले दिन चेन्नै में पाकिस्तान के खिलाफ 3 अगस्त को मैच खेल कर करेगी। मलयेशिया की टीम बराबर छुपी रूस्तम साबित हुई है और एशिया की कोई भी टीम उसे हल्का आंकने की भूल कतई नहीं कर सकती है। छह देशों की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में सभी छह टीमें राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी और अंकों के आधार पर शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। फाइनल 12 अगस्त को खेला जाएगा।
मलयेशिया के कप्तान महरान जलील ने अपनी टीम के एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चेन्नै पहुंचने पर कहा, ‘मैं एक बार फिर भारत खेलने आकर खासा रोमांचित हूं। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नै के लिए हमारी तैयारियां सही राह पर हैं और हमारा लक्ष्य इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। मुझे मैचों के दौरान मेयर राधाकृष्ण हॉकी स्टेडियम के खचाखच भरा रहने की उम्मीद है।’
वहीं मलयेशिया के कोच अरुल एंथनी ने अपनी टीम के हाल ही के प्रदर्शन और नए स्ट्रक्चर से खेलने की बाबत कहा, ‘हम भारत में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में नए स्ट्रक्चर और शैली के साथ खेलने आए हैं और हमने अपने हाल ही के मैचों में खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान महरान की अगुआई में हमारी टीम के खिलाडिय़ों ने खुद को नई रणनीतियों के मुताबिक ढाल लिया ह। मैं अपनी टीम के खिलाडिय़ों के हाल के प्रदर्शन से खुश हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे खिलाड़ी अपने इसी बढिय़ा प्रदर्शन को चेन्नै में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में दोहराने में कामयाब रहेंगे। हमारे नए स्ट्रक्चर और नई शैली की बाबत जानने के लिए आपको हमारी टीम को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते देखना होगा।’





