होप के अर्धशतक से वेस्ट इंडीज ने भारत से दूसरा वन डे जीत सीरीज में बराबरी पाई

  • इशान का लगातार दूसरा अर्धशतक भारत के काम नहीं आया
  • सूर्य और सैमसन ने वन डे विश्व कप की दावेदारी का मौका गंवाया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नौजवान सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने लगातार दूसरे वन डे क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अद्र्धशतक जरूर जड़ा लेकिन भारत को ब्रिजटाउन में सीरीज के दूसरे वन डे क्रिकेट मैच में शनिवार देर रात हार से नहीं बचा सके। कप्तान शाई होप ने फिर वेस्ट इंडीज के लिए लगातार दूसरे मैच में सबसे बड़ी पारी खेली और उसे भारत के खिलाफ छह विकेट से जीत दिला पहले मैच में मिली पांच विकेट की हार का हिसाब चुका कर तीन मैचों की वन डे सीरीज में एक-एक की बराबरी दिला दी। वेस्ट इंडीज की भारत पर 2019 के बाद वन डे यह पहली जीत है। दोनों देशों के बीच सीरीज का फैसला अब मंगलवार को तोरुबा में तीसरे और निर्णायक वन डे मैच से होगा।

भारत ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को दूसरे वन डे में आराम दिया ही जबकि पहले वन डे मे पांच विकेट चटका वेस्ट इंडीज पर जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज को आराम देने के मकसद से दूसरे वन डे पहले ही वापस स्वदेश भेज दिया गया। रोहित को आराम दिए जाने पर भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांडया ने संभाली और उसने संजू सैमसन (9), अक्षर पटेल (1) के मौका दिया और तेज गेंदबाज लेकिन इन दोनों के साथ सूर्य कुमार यादव (24 रन, 25 गेंद , तीन चौके) ने फिर नाकाम रह कर आईसीसी वन डे विश्व कप के लिए टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश करने का बढिय़ा मौका गंवा दिया। सूर्य कुमार यादव के पास हालांकि अभी सीरीज के तीसरे और आखिरी वन डे में अपनी क्षमता दिखा वन डे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का आखिरी मौका होगा। भारत के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने इस बाबत कहा कि हमारे लिए वन डे विश्व कप से अपने खिलाडिय़ों को आजमाने का आखिरी मौका था क्योंकि हमारे कई खिलाड़ी चोट से उबर कर वापसी में जुटे हैं।

वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर गुड़ाकेश मोती (3/36) और तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड (3/37) ने धारदार गेंदबाज कर इशान किशन (55 रन, 55 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) और शुभमन गिल (34 रन, गेंदे, पांच चौके) की पहले विकेट की 90 रन की भागीदारी के बावजूद भारत की पारी 40.5 ओवर में मात्र 180 रन पर समेट दी। भारत की पारी के दौरान बराबर बारिश की आंखमिचौनी हुई और उसने अपनी पारी में चार बार दो-दो विकेट गंवाए। कप्तान शाई होप (अविजित 63, 80 गेंद, दो छक्के और दो चौके) और केसी कार्टी (अविजित 48,65 गेंद, चार चौके) ने पांचवें विकेट के लिए 91 रन की असमाप्त भागीदारी कर वेस्ट इंडीज के स्कोर को 36.4 ओवर में 182 रन पर पहुंचा उसे छह विकेट से जीत दिला सीरीज में एक-एक की बराबरी दिला। भारत के सबसे कामयाब तेज गेंंदबाज शार्दूल(3/42)ने कायल मायर्स (36 रन, 28 गेंद, दो चौके, तीन छक्के)को उमरान मलिक के हाथों कैच कराने के बाद ब्रेंडन किंग (9) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और वेस्ट इंडीज के दो विकेट 54 रन पर गिरने के बाद भारत को वापसी कुछ उम्मीद जगी और फिर उन्होंने एलिक अथनाजे (6)को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराया। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (1/30)ने शेमरॉन हेटमायर(9) को बोल्ड कर 17 ओवर में उसका स्कोर चार विकेट 91 कर दिया।

इसस पहले इशान किशन और शुभमन गिल ने वेस्ट इंडीज द्वारा पहले पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर सूझबूझ के साथ भारत की पारी का आगाज कर 90 रन जोड़े। शुभमन गिल पारी के 17 वें ओवर में वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर गुड़ाकेश मोती की गेंद को उड़ाने के फेर में जोसेफ को कैच दे पैवेलियन लौटे की स्कोर सात रन और जुड़ थे भारत ने इशान किशन और अक्षर पटेल (1) के विकेट भी खो दिए। तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने पहले इशान को अथानजे के हाथों और अक्षर को कप्तान विकेटकीपर के हाथों कैच कराया और भारत का स्कोर तीन विकेट पर 97 कर दिया। भारत की इस मैच में कप्तानी करने वाले हार्दिक पांडया (7) को जेडन सील्स की गेंद पर किंग ने और संजू सैमसन(9) को यानिक कारिया ने अपनी गुगली से गच्चा दिया और उन्होंने भी किंग को कैच थमा दिया और भारत ने पांच विकेट 113 रन पर दिया। सूर्य कुमार (24) वन डे क्रिकेट के मिजाज के मुताबिक अपना खेल ढालने में नाकाम रहे। जरूरत से ज्यादा आक्रामक अंदाज खेलने की फिराक में दिखे। सूर्य को बाएं हाथ के स्पिन गुड़ाकेश मोती ने लॉन्ग ऑफ पर अथानजे के हाथों लपकवा कर उनकी और रवींद्र जडेजा की छठे विकेट की 33 रन की भागीदारी तोड़ भारत का स्कोर छह विकेट पर 146 रन कर दिया जबकि स्कोर में दो रन ही और जुड़े कि जडेजा को तेज गेंदबाज शेफर्ड की गेंद पर कारिया ने लपका। अल्जारी जोसेफ (2/35) ने पहले शार्दूल ठाकुर (16 रन, 22 गेंद, 2 चौके) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और दो गेंद बाद उमरान मलिक (0) को कार्टी के हाथों कैच करा भारत का स्कोर नौ विकेट पर 167 कर दिया। लेफ्ट आर्म स्पिनर गुड़ाकेश मोती ने मुकेश कुमार(6) को हेटमायर के हाथों लपकवा कर भारत की पारी 41 वें ओवर में 181 रन पर समेट दी।