हमें हाल ही के रणनीतिक बदलावों को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में लागू करने के मकसद से उतरेंगे :फुल्टन

  • हम जैसा खेलना पसंद करते हैं, वैसा खेलना शुरू कर दिया है

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम स्पेन में स्पेन हॉकी संघ की शताब्दी के मौके पर पर आयोजित चार देेशों के अंतर्राष्टï्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में नीदरलैंड को 2-1 से हरा तीसरे स्थान पर रहने के बाद बहु-प्रतीक्षित एशियन चैंपियंस ट्रॉफी , चेन्नै 2023 में शिरकत करने के लिए मंगलवार सुबह चेन्नै पहुंच गई। चेन्नै पहुंच टीम एक इकाई के रूप में अपनी रणनीतिक योजना को अमली जामा पहनाने के लिए कड़े अभ्यास में जुट गई। मेजबान भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एशियन चैपियंस ट्रॉफी की सबसे कामयाब टीम है और इन दोनों टीमों ने अब तब तक यह खिताब तीन-तीन बार जीता है। भारत अब अपने घर चेन्नै में रिकॉर्ड चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत नया इतिहास रचने के मकसद से उतरेगा। इसमें भारत,पाकिस्तान, चीन, दक्षिण कोरिया, जापान और मलयेशिया सहित कुल छह टीमें शिरकत करेंगी। भारत अपने अभियान का आगाज बुुधवार को पहले दिन के अंत चीन के खिलाफ मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में आखिरी मैच से करेगा। छह टीमें इसमें राउंड रॉबिन लीग आधार पर खेलेंगी और हरेक टीम पांच-पांच मैच खेलेगी और अंकों के आधार पर शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी।

भारत की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों और टीम के हाल ही के प्रदर्शन की बाबत चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमने स्पेन में हाल ही सम्पन्न चार देयों के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने बीते दस दिनों और में वाकई कुछ मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ बढिय़ा खेल दिखाया। हम जैसे खेलना पसंद करते हैं हमने उस तरह खेलना शुरू कर दिया है। हमने अपने हाल ही के मैचों में अपने खेल में कुछ रणनीतिक बदलाव किए हैं। अब एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में इन रणनीतिक बदलावों को लागू करने के मकसद से उतरेेंगे। हम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी को एशियाई खेलों की तैयारियों के मंच के रूप में इस्तेमाल करेंगे।’

हमें हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा : हार्दिक सिंह
भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान आक्रामक सेंटर हाफ हार्दिक सिंह ने टीम के स्पेन में प्रदर्शन की तारीफ की और कहा, ‘हमने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 2-1से जीत के साथ स्पेन मे टूर्नामेंट में तीसरा स्थान पाने के साथ पिछले कुछ मैचों में बढिय़ा प्रदर्शन किया। अब जहां तक एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खेल में सुधार की बात है तो मेरा मानना है कि हमें मैच में सकारात्मक शुरुआत के लिएं शुरू से आखिर तक तेज रफ्तार हॉकी खेलनी होगी। मेरा मानना है कि एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करने वाली हर टीम बढिय़ा है और मजबूत चुनौती पेश करेगी। हमें इसीलिए हर मैच में खुद को शिद्दत से तैयार करना होगा और हम हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।’

हार्दिक सिंह ने मस्कट में 2018 में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी से भारत के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगााज किया और वहां पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल बारिश के धुलने से दोनों टीम संयुक्त विजेता रही थी। हार्दिक कहते हैं, ‘यह मेरा भारत के लिए पहला अहम टूर्नामेंट था, लेकिन मैं किसी दबावमें नहीं क्योंकि मैं जानता था कि मुझे अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देना है।ं स्पेन में हाल ही हुए चार देेशों के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट के दौरान मैंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में खेलने कर भारत के लिए सौ अंतर्राष्ट्रीय मैच पूरे किए और मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है मुझे भारत के लिए खेलने का इतना मौका मौका मिला।