- हरमनप्रीत के चीन के खिलाफ मैच में खेलने को लेकर संशय
सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर में से एक भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह हल्के बुखार और सिरदर्द की शिकायत के चलते बुुधवार को यहां चेन्नै के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में टीम के साथ अभ्यास के लिए नहीं आए। इसी कारण पहले मैच में खेलने को सशंय पैदा हो नहीं है। भारत को यहां एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज बृहस्पतिवार को चीन के खिलाफ मैच से करेगा। हरमनप्रीत सिंह बेेशक भारत के तुरुप के ड्रैग फ्लिकर हैं लेकिन शायद स्पेन दौरे मेंं यात्रा की थकान के चलते बुखार के कारण वह भारत टीम प्रबंधन ने उन्हें बुधवार को आराम देना मुनासिब समझा है। हरमनप्रीत सिंह खेलते तो अच्छा है और यदि वह नहीं भी चेलते हें तो भी भारत को चीन से पार पाने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
उम्मीद भारत को घर में टक्कर दे पाएंगे: वेंग
चीन के कोच हाइकिन वेंग ने टीम के अभ्यास के बाद कहा, ‘ हम भारत के खिलाफ मैच तैयार हैं। हम भी अपने घर में कुछ अभ्यास करके आए। हम उम्मीद करते हैं कि भारत जैसी मजबूत टीम में उसे उसके घर में यहां कड़ी टक्कर दे पाएंगे। जहां तक मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम की पिच की बात है तो यहां जैसी टर्फ ही पेरिस ओलंपिक में इस्तेमाल होगी।’