हरमनप्रीत के गोल से भारत ने पिछडऩे के बाद जापान से मैच ड्रॉ कराया

  • 15 में से एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने से जीत भारत के हाथ से फिसली
  • जापान के रशर फुजीशिमा ने बेहतरीन पूर्वानुमान से रोके हरमन के ड्रैग फ्लिक

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के तीसरे क्वॉर्टर में दसवें पेनल्टी कॉर्नर पर दागे एकमात्र गोल की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पिछले उपविजेता जापान का ेएशियन चैंपियंस ट्रॉफी ,चेन्नै 2023 में अपने दूसरे राउंड रॉबिन लीग मैच में एक-एक गोल की बराबरी पर रोक अंक बांटने पर मजबूत कर दिया। भारत ने इस साल राउरकेला में विश्व कप में जापान को 8-0 से हरा नौवां स्थान पाया था। केन नाकायाशी ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर जापान को 1-0 से आगे भारत को चौंका दिया। भारत को मैच में 15 पेनल्टी कॉर्नर मिले और इनमें से दर्जन भर अकेले उसके तुरुप के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने लिए लेकिन इनमें से दस पर जापान के ‘रशर’ राइकी फुजीशिमा ने तेज फर्राटा लगा अपनी स्टिक पर ले रोक कर नाकाम कर दिया। भारत इस मैच के ड्रॉ रहने का कारण उसके हरमनप्रीत सिंह का ‘अपने’ प्रमुख अस्त्र पर पेनल्टी कॉर्नर पर एक निशाना सही लगा पाने के साथ अग्रिम पंक्ति गुरजंट सिंह, मनदीप सिंह और आकाशदीप, सुखजीत सिंह ने आक्रामक सेंटर हाफ उपकप्तान हार्दिक सिंह और मनप्रीत सिंह द्वारा आगे बढ़ाई गेंद पद जापान की डी में गोल पर पहुंचने के बावजूद तेज शॉट गोल पर लगाने की बजाय केवल पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने पर ध्यान लगाने के कारण ही जिस मैच को भारत को जीतना चाहिए था और उसे ड्रॉ करने पर मजबूर होना पड़ा। भारत के अब दो मैचों से चार अंक हैं जबकि जापान के दो मैचों से मात्र एक अंक हैं।

भारत की अग्रिम पंक्ति में गुरजंट सिंह, मनदीप सिंह और आकाशदीप ने आक्रामक सेंटर हाफ उपकप्तान हार्दिक सिंह और मनप्रीत सिंह द्वारा बढ़ाई आगे बढ़ाई गेंद पद जापान के गोल पर हमले बोले और पहले क्वॉर्टर में सात पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए लेकिन इन पर ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत के पांच फ्लिक को जापान के ‘रशर’ राइकी फुजीशिमा ने तेज दौड़ लगा रोक कर उन्हें गोल करने और अपनी टीम को बढ़त दिलाने से रोक दिया। भारत के स्ट्राइकर आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह और गुरजंट सिंह ने डी में पहुंचने के बाद शॉट लेने की बजाय पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के फेर में मैदानी गोल करने की कोशिश करते ही नहीं नजर आए। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अंतत: दसवें पेनल्टी कॉर्नर पर सटीक जमीनी फ्लिक से तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पहले गोल भारत को एक-एक की बराबरी दिला दी। भारत ने दो पेनल्टी कॉर्नर इनडायरेक्ट भी गोल करने के कोशिश की लेकिन इस पर गेंद ही ठीक से नहीं रुकी। नवोदित स्ट्राइकर कार्ति सेल्वम भी पहले क्वॉर्टर के आखिर में गेंद को लेकर डी में पहुंच लेकिन खुद गोल करने के फेर में चूके और भारत के हाथ आया बढ़त लेने का मौका चूके शमशेर और मनदीप भी गेंद को कब्जे के जापान के गोल पर शॉट लेने से चूकते रहे। भारत की रक्षापंक्ति में अमित रोहिदास ने अकेले ही बेहद मुस्तैदी दिखाते हुए भारत के किले की बढिय़ा चौकसी की। केन नागायाशी ने मैच के 28 वें मिनट में गोल कर जापान का खाता खोला। पिछली उपविजेता जापान ने हाफ टाइम तक नगायाशी के गोल से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीसरा क्वॉर्टर होने से दो मिनट पहले दसवें पेनल्टी कॉर्नर गोल कर अंतत: भारत को एक-एक की बराबरी दिला दी। भारत ने इसके बाद पांच और पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए लेकिन इनको गोल में बदलने में नाकाम रहने के साथ सुखजीत सिंह ने आखिरी पांच मिनट में मैदानी गोल करने के दो मौके गंवाए और इससे ही जीत से चूक गया।

पिछडऩे के बाद द. कोरिया ने पाक से मैच ड्रॉ कराया : विंगर अब्दुल राणा और अब्दुल शाहिद की लिंकमैन के रूप में खेल अपने अनुभवी कप्तान उमर बुट्टा के बेहतरीन अभियानों पर दोनों छोर से हमले बोल कर मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया की मजबूत घेरेबंदी को तोडऩे की रणनीति पाकिस्तान के बहुत काम आई। 19 बरस के अब्दुल शाहिद के मैच 18 वें मिनट में अब्दुल राणा के पास पर दागे बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत पाकिस्तान ने बढ़त ली लेकिन जिहुन यांग के खेल खत्म होने के सात मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक पर दागे गोल की बदौलत मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया एक-एक गोल की बराबरी पर रोक अंक बांटे। पाकिस्तान ने बेहतर तालमेल से खेलते हुए बढ़त और बराबर दबाव बनाने के बावजूद जीत का मौका गंवा दिया।दक्षिण कोरिया ने पिछडऩे के बाद बृहस्पतिवार जापान पर 2-1 की तरह जीत हासिल करने में नाकाम रही। दक्षिण कोरिया के दो मैचों के बाद चार अंक हैं जबकि पाकिस्तान ने इस ड्रॉ के साथ पहला अंक हासिल किया।

मलयेशिया की लगातार दूसरी जीत: अबू कमल अजरई के दो तथा फैजल सारी ,फिरहान अशरी और नजमी जजलान के एक-एक गोल की बदौलत मलयेशिया ने एक गोल से पिछडऩे के बाद चीन को यहां 5-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर दो मैचों से छह अंक हासिल कर लिए। मलयेशिया ने पाकिस्तान को बृहस्पतिवार को पहले मैच में 3-1 से हराकर आगाज किया चिर परिचित अंदाज में जवाबी हमला बोल वेनहुई ई के पास पर डी के भीतर पहुंच चोंगकोन चेन ने जोरदार वॉली जमा मैच के चौथे मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल कर चीन को 1-0 से आगे कर दिया। चीन का यह गोल बस पानी का बुलबुला साबित हुआ। फैजल सारी ने मैच के 11 वें मिनट पेनल्टी कॉर्नर तथा अबू कमल अजरई चार मिनट बाद और 45 वें मिनट में लगातार दो गोल कर मलयेशिया को 3-1 से आगे कर दिया। फिरहान अशरी ने चौथे क्वॉर्टर के चौैथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर और नजमी जजलान ने आखिरी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर मलयेशिया को 5-1 से मैच जिता दिया।