चेन के तीसरे क्वॉर्टर में दागे गोल से चीन ने द. कोरिया को ड्रॉ पर रोका

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : चोंगकोंग चेन के तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले दाएं से मिले बेहतरीन क्रॉस पर मैदानी गोल कर चीन ने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के राउंड रॉबिन लीग मैच एक-एक से ड्रॉ खेल अंक बांटने पर मजबूर बड़ा उलटफेर कर दिया। दक्षिण कोरिया ने लगातार दूसरा मैच ड्रॉ खेला। चेन ने शुक्रवार को मलयेशिया के खिलाफ भी गोल कर चीन को बढ़त दिला कर चौंका दिया था। चेन अब चीन के लिए सबसे ज्यादा दो गोल कर शीर्ष पर हैँ। यह भी संयोग ही है कि चीन ने इससे पहले अपने घर में 2011 में दक्षिण कोरिया को चैंपियंस ट्रॉफी में एक एक की बराबरी पर रोका था। दरअसल दक्षिण कोरिया की टीम इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रही सबसे उम्रदराज खिलाडिय़ों से भरी टीम है। ली सियुंगहुन को खेल खत्म होने सात मिनट पहले येलो कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेजे जाने से दक्षिण कोरिया को चौथा क्वॉर्टर दस खिलाडिय़ों से खेलना पड़ा। कप्तान जोंगहयुन जांग ने दूसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर दक्षिण कोरिया को 1-0 से आगे कर दिया था। दक्षिण कोरिया ने एकमात्र जीत अब तक जापान को 2-1 से हराकर हासिल की है। दक्षिण कोरिया पिछडऩे के बाद बमुश्किल पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच एक एक से ड्रॉ कर पाया था। दक्षिण कोरिया के तीन मैचों में दो ड्रॉ और एक जीत के साथ पांच अंक हैं। वहीं चीन के तीन मैचों में मेजबान भारत और मलयेशिया से बड़े अंतर से हार के बाद रविवार के ड्रॉ से एक है।