
सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : नजमी जजलान, अशरान हमसानी ,शैलो सिल्वारियूज के एक एक गोल की बदौलत मलयेशिया की पुरुष हॉकी टीम ने जापान को यहां एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में सोमवार को से हरा चार मैचों में तीन जीत के साथ कुल नौ अंक लेकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। मलयेशिया ने मेजबान भारत के हाथों रविवार को 0-5 से बड़ी हार से उबर कर सोमवार को प्रभावी जीत दर्ज की। जापान के चार मैचों में दो हार और दो ड्रॉ से मात्र दो अंक हैं लेकिन उसके चौथी टीम के रूप में सेमीफाइनल पहुंचने की हल्की उम्मीद बाकी है।
राजी रहीम , फित्री सारी अशरान हमसानी की अगुआई में मलयेशिया का जापान के गोल से शुरु से हमले बोलना काम आया। नजमी जजलान ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पूर्व पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर मलयेशिया का खाता खोला। फित्री सारी के तीसरे क्वॉर्टर के सातवें मिनट में बढिय़ा पास पर अशरान हमसानी ने गोल कर मलयेशिया की बढ़त 2-0 कर दी। शैलो सिल्वारियूज ने खेल खत्म होने से मिनट भर पहले अशरान हमसानी के पास पर गोल कर मलयेशिया को 3-0 से आगे कर दिया। अगले ही जापान के जेंकी जेतानी के पास पर ताकूमा नीवा ने गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया।