सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : पाकिस्तान हाकी टीम के कोच मुहम्मन सकलेन यहां एशियन चैंपियस ट्रॉफी में शिरकत कर रही भारतीय हॉकी टीम को हर लिहाज से मजबूत मानते हैं। सकलेन ने पाकिस्तान के भारत के खिलाफ बुुधवार कोअंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमने अपने शुरू के दो मैचों में गोल करने के बहुत मौके गंवाए। फिर भी चीन के के खिलाफ इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करना सुखद है। हमने इससे पहले के दो मैचों में गोल करने बहुत मौके गंवाए। भ़ारत ओलंपिक कांस्य पदक विजेता है। भारत ने जिस तरह मलयेशिया के खिलाफ बड़े अंतर से शिकस्त दी उसे देखते हुए हमारे लिए उसे उसके घर में मात देना मुश्किल होगा। भारत की टीम हाल ही में स्पेन में चार देशों के टूर्नामेंट में नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम को हरा कर आई है। हम भारत को कड़ी टक्कर देेंगे। एशियाई खेलों से पहले नौजवान खिलाडिय़ों को अनुभव दिलाने के लिए ही हम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में नौजवान लड़कें के साथ आए। हम आठ महीने के बाद टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। हम एशियाई खेलों में बेशक बढिय़ा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
भारत के खिलाफ मैच को किसी अन्य मैच की तरह लेंगे : उमर भुट्टा
पाकिस्तान टीम के सबसे ज्यादा 202 अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मैच खेलने वाले लिंकमैन के रूप में खेल रहे कप्तान उमर भुट्टा ने भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘भारत में खेलने आने पर हमें हॉकी प्रेमियों का अच्छा समर्थन मिला। बेशक भारत हमसे हर लिहाज से बेहतर टीम है। हम यह एक तरह जूनियर टीम के साथ ही खेलने आए हैं। हम भारत के खिलाफ इस मैच को एक अन्य मैच की तरह ही लेंगे और फिर देखते क्या होता है। हमारे लिए यह अच्छा है कि भारत के खिलाफ अपने राउंड रॉबिन मैच से पहले हम चीन को हरा यहां अपनी पहली जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। हम दूसरे और तीसरे मैच में अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाए और इसीलिए हमें इनके ड्रॉ होने पर अंक गंवाने पड़े। हम अपने दूसरे और तीसरे मैच में बढ़त लेने के बाद इसे बरकरार नहीं रख पाए और ड्रॉ होकर अंक बांटना पड़ा। हम चीन के खिलाफ मैच आखिरी 2-1 से जीत कर अपनी जीत हासिल करने में कामयाब रहे।
बुुधवार के मैच
जापान वि. चीन: शाम चार बजे से।
द. कोरिया वि. मलयेशिया : शाम सवा छह बजे से।
भारत वि. पाकिस्तान: रात साढ़े 8 बजे से