पाक के खिलाफ अहम मैच में फोकस बेहतर प्रदर्शन करने पर : हरमनप्रीत सिंह

  • हमारे लिए मजबूत चौकसी, फिनिशिंग व मजबूत स्ट्रक्चर के साथ खेलना अहम
  • एशियन चैंपियंस ट्रॉफी मे एशियाई खेलों के लिए टीमों की रणनीति का पता चला

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच की पूर्व संध्या पर कहा , ‘हमारे लिए अपने किले की मजबूत चौकसी और फिनिशिंग के साथ स्ट्रक्चर में खेलना बहुत अहम है। हमारा फोकस बेहतर प्रदर्शन करने पर है। हमारे लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच बहुत अहम है। पाकिस्तान की टीम बेशक नौजवान टीम है लेकिन उसके पास कई हॉकी की कलाकारी में माहिर स्ट्राइकर है। हम पेनल्टी कॉर्नर का बेहतर इस्तेमाल कर उन पर गोल करने पर है। एशियाई खेलों से पहले हमें यहां जानने का मौका मिल गया कि बाकी टीमें हमारे पेनल्टी कॉर्नर को रोकने के लिए किन एक या दो ‘रशरÓ को लगा रही हैं। प्रतिद्वंद्वी टीम के ‘रशरÓ किस ओर आकर हमारे पेनल्टी कॉर्नर को साथ हमने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में इस पर ध्यान लगाया की प्रतिद्वंद्वी टीम द्वारा पेनल्टी कॉर्नर किस तरह ले रही हैं। हम प्रतिद्वंद्वी टीम के पेनल्टी कॉर्नर लेते समय उसे रोकने की रणनीति पर भी काम कर रहे हैं। हमें यहां एशियाई खेलों के लिए प्रतिद्वंद्वी टीम की रणनीति को आंकने का मौका मिल गया। हम बतौर टीम अब बेहतर खेल रहे हैं हालांकि और बेहतर खेल की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही नहीं बतौर टीम हमारी कोशिश बराबर मौकों को भुनाने और जेहनी तौर पर मजबूत प्रदर्शन पर है। मैं यही चाहता हूं कि हमारी टीम जो भी मौके मिले उन्हें पोरी तरह भुनाए। हमें पाकिस्तान के खिलाफ बतौर टीम बढिय़ा खेलना होगा। हमारे लिए मैच में अच्छी शुरुआत के बढिय़ा ढंग से मैच भी खत्म करना जरूरी है। हमें जीतना है तो हमें अपने हमें मौको को भुनाना होगा। हमारी रक्षापंक्ति को मुस्तैदी दिखानीहोगी और कम से कम पेनल्टी कॉर्नर देने होंगे।

हरमन ने कहा, ‘भले ही हम अब काफी समय से पाकिस्तान के खिलाफ भारत हावी रहा है लेकिन मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि उसके खिलाफ अब मैच हमारी टीम के लिए मैच आसान हो गए है। भारत और पाकिस्तान के खिलाडिय़ों के कलात्मक हॉकी खेलने कौशल आज भी है। दोनों मुल्कों के बीच मौजूदा दौर की हॉकी की तुलना बीते जमाने से नहीं की जा सकती है। पाकिस्तान की हॉकी भले ही जूझ रही है लेकिन यहां नौजवान खिलाडिय़ों के साथ खेलने आना अच्छा है। मैं चाहता हूं कि हम पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा से मैच खेले। इससे दोनों देशों की हॉकी बेहतर होगी और कलात्मक हॉकी देखने को मिलती रहगी। यहां एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने आने वाली टीमों के खिलाफ खेलने से हमें सभी की शैली और रणनीति की बहुत एक अनुमान जरूर हो गया है।

भारत -पाक मैच की अहमियत जानता हूं : फुल्टन
भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, ‘मैं भारत और पाकिस्तान के मैच की अहमियत को जानता हूं। हमारी टीम इस मैच के लिए तैयार है। भले ही मुझे भारतीय टीम को संभाले अभी दो महीने हुए हैं लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि अब टीम ने वैसा खेलता शुरू कर दिया जैसा मैं चाहता हूं। हमारी टीम को रंगत पाने में कुछ वक्त जरूर लगा कि लेकिन उसने शुरू के दो मैचों के बाद वह लय पा ली जो बतौर टीम हम चाहते है। हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच को पूरी शिद्दत से लेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठï देंगे। हमारी टीम के पास ऐसा मजबूत स्ट्रक्चर हैं कि हमले बोल सकते हैं। हमारे पर खुद बढिय़ा वैयक्तिक कौशल वाले खिलाड़ी है। पाकिस्तान इस मैच में अलग स्थिति में है दोनों के बीच रोचक हॉकी का इतिहास है। हम अपनी प्रतिद्वंद्वी की ताकत से वाकिफ है । हम सही ढंग से आगे बढ़ रहे और हम अपने ढंग से इस टूर्नामेंट का समापन करना चाहेंगे। मैं यहां एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में किसी एक टीम के खेल की चर्चा नहीं करना चाहूंगा। अलग अलग मैचों में इसमें शिरकत करने वाली अलग अलग टीमों ने छाप छोड़ी।

भारतीय टीम स्ट्रक्चर से नहीं खेल रही है : सकलेन
पाकिस्तान के चीफ कोच सकलेन मुहम्मद ने यह कह कर चौंका दिया भारतीय हॉकी टीम स्ट्रक्चर से नहीं खेल रही, सकेलन ने कहा, ‘भारतीय टीम स्ट्रक्चर से नहीं बल्कि जवाबी हमलों और दमखम वाली हॉकी खेल रही है। भारतीय टीम के एक सेंटर फॉरवर्ड से खेल रही है और उनके सेंटर फॉरवर्ड ने एक गोल किया जबकि हमारे सेंटर फॉरवर्ड ने दो गोल किए हैं। आपको एक और बात बताना चाहूंगा कि पिछले कुछ समय से भले ही भारत की टीम हावी रही है लेकिन अभी दोनों मुल्कों के बीच जितने मैच हुए हैं हमने भारत से ज्यादा मैच जीते हैं। स्ट्रक्चर से हमारी पाकिस्तान टीम खेल रही है। गोल करने के लिए भारतीय टीम पेनल्टी कॉर्नर पर निर्भर और उसके कप्तान ड्रैग फ्लिकर उसकी सबसे बड़ी ताकत हैं। हमारी टीम एकदम युवा है और उनके लिहाज यह बेहद अहम मैच वे इसमें बढिय़ा प्रदर्शन कर अपना नाम बना सकते हैं। हम इस मैच में जीत के लिए खेलेंगे और पहला क्वॉर्टर बेहद अहम होगा। आपने देखा होगा कि भारत को जापान ने ड्रॉ पर मजबूर किया और दक्षिण कोरिया की टीम ने उसके स्ट्राइकर की मजबूत चौकसी कर उन्हें खुल कर नहीं खेलने दिया। भारत की टीम निश्चित रूप से दुनिया की शीर्ष टीमें हैं। जो खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू बेहतर ढंग से खेलहमारी टीम की दिक्कत यह हमारी कमजोर फिनिशिंग है। हमारे स्ट्राइकर गेंद लेकर प्रतिद्वंद्वी टीम की डी में घुसने के बाद सही ढंग से फिनिश नहीं कर पा रहे हैं। मैं भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतरीन हॉकी की आस करता हूं।