नमो वाई-फाई के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा मुफ्त इंटरनेट डाटा

लोकेश कुमार शर्मा

हमें आपको यह सूचित करते हुए बड़ा ही हर्ष का अनुभव हो रहा है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के जन्मदिवस दिनांक 17 सितम्बर 2023 को हम “नमो वाई-फाई (NAMO Y-Fi)” योजना का शुभारम्भ कर रहे है जिसके अंतर्गत हमारे द्वारा आम जनमानस को “Y-Fi Micro WiFi Hotspot Zones” बनाकर मुफ्त वाई फाई सेवा प्रदान की जाएगी |

नमो वाई-फाई योजना के संयोजक लोकेश कुमार शर्मा ने बताया कि – वर्तमान में विभिन्न राज्य सरकारों ने अपने अपने क्षेत्र में नागरिकों को इंटरनेट सेवा देने के लिए विभिन्न प्रकल्प/परियोजना चलाई जा रही है जिनमे से निम्नलिखित प्रमुख है –
1. दिल्ली राज्य : दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा अपने नागरिकों को मुफ्त वाई फाई की सुविधा प्रदान की जा रही है |
2. केरल राज्य : केरल सरकार द्वारा अपने नागरिकों को सस्ती दरों पर मोबाइल सेवा एवं मुफ्त में इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए एक नई सरकारी कंपनी बनाई है |
3. राजस्थान राज्य : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की सभी महिलाओं को सरकारी अनुदान पर एक एक स्मार्ट फ़ोन व 09 माह तक मुफ्त इंटरनेट डाटा पैक देने की परियोजना की शुरुआत की है |

उपरोक्त राज्य सरकारें, सरकारी धन का उपयोग करके यह सुविधा अपने नागरिकों को देने का कार्य कर रही है लेकिन उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहाँ पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस सुविधा को देने के लिए किसी भी तरह की कोई आधारभूत संरचना को स्थापित करने के मद में बिना कोई सरकारी खर्च करे, उसके नागरिकों को मुफ्त इंटरनेट डाटा की सुविधा मिलेगी |

हम उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 1,000 “Y-Fi Micro Hotspot Zones” बनाएंगे | इन माइक्रो वाई फाई ज़ोन्स को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 40 से ज्यादा ऐसे सार्वजानिक स्थान चिन्हित कर लिए गए है जहां पर आम जनमानस का रोज़ाना हज़ारों की संख्या में आना जाना होता है, ज्ञात हो कि Y-Fi Micro WiFi Hotspot Zones (जिसकी रेंज लगभग 200 मीटर के रेडियस में होगी) के माध्यम से प्रति व्यक्ति 01 जी.बी. इंटरनेट डाटा दिया जाएगा ।

ज्ञात होकि नमो वाई फाई (NAMO Y-Fi) योजना में प्रत्येक “Y-Fi” माइक्रो वाई फाई हॉटस्पॉट जोन के माध्यम से आम जनमानस को प्रतिदिन 500 जी.बी. इंटरनेट डाटा (औसतन) बिलकुल मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा जिससे उपभोक्ताओं को एक “Y-Fi” माइक्रो वाई फाई हॉटस्पॉट जोन के माध्यम से एक वर्ष में औसतन 10 लाख रूपए का सीधा फायदा प्राप्त होगा |

नमो वाई फाई (NAMO Y-Fi) योजना के क्रियान्वन के दौरान हमने हमारे 01 Y-Fi नेटवर्क पर प्रतिदिन 500 व्यक्तियों की औसत से सालाना 1,82,500 उपभोक्ताओं का संपर्क अनुमानित किया है जिन्हे प्रतिदिन एक जी.बी. इंटरनेट डाटा मुफ्त मुहैय्या करवाया जाएगा ।