सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : ड्रैग फ्लिकर मुहम्मद खान तथा स्ट्राइकर मुहम्मद अम्माद के दो-दो तथा अब्दुल शाहिद और अब्दुल राणा के एक -एक मैदानी गोल की बदौलत पाकिस्तान ने चीन को पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में शुक्रवार को यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में 6-1 से हरा कर पांचवां स्थान हासिल किया। चीन के लिए एकमात्र गोल बेनहई चेन ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। चीन की छठे और अंतिम स्थान पर रही। चीन ने लीग में बस दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपना मैच एक-एक गोल से ड्रॉ पाकिस्तान ने लीग में अपनी अकेली जीत चीन के खिलाफ मैच में 2-1 से हासिल की थी।
अब्दुल शाहिद , अब्दुल राणा और मुहम्मद अम्माद की अगुआई में पाकिस्तान रक्षापंक्ति ने शुक्रवार को तेज आगाज किया। मुहम्मद अम्माद ने दसवें मिनट में गोल पाकिस्तान का खाता खोला और मुहम्मद खान ने अगले दो मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर टीम को 3-0 तथा अब्दुल शाहिद ने पहले क्वॉर्टर के आखिर में गोल कर 4-0 से आगे कर दिया। चीन के बेनहई चेन ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल स्कोर 1-4 कर दिया। मुहम्मद अम्माद ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के अधबीच पेनल्टी कॉर्नर लौटती गेंद को संभाल मैच का अपना दूसरा गोल कर पाकिस्तान को 5-1 से तथा कुछ दो मिनट बाद अब्दुल राणा ने बेहतरीन मैदानी गोल अपनी टीम को 6-1 से मैच जिता दिया। पाकिस्तान ने आठ में तीन पेनल्टी कॉर्नर को और चीन ने दो में एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।