सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : स्ट्राइकर रयोमा ओका , रयोसी काता, केंतारो फुकुदा ,शोता यमादा के बेहतरीन एक-एक मैदानी गोल तथा केन नागायोशी के पेनल्टी स्ट्रोक पर दागे गोल की बदौलत पिछली उपविजेता जापान ने शुरू से अपना दबदबा बनाए रखते हुए दक्षिण कोरिया को यहां पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में शनिवार को 5-3 से हरा कर तीसरा स्थान हासिल किया। कप्तान ड्रैग फ्लिकर जोंगहयुन के पेनल्टी कॉर्नर पर दो और चियोलियन पार्क के एक गोल की बदौलत पिछडऩे के बाद तीन बार बराबरी पाने के बावजूद पिछली चैंपियंन दक्षिण कोरिया की टीम यह मैच हार गई। जापान ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के खत्म होने से सात मिनट पहले दो गोल कर मैच जीत लिया।