कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज

अजय कुमार

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह आज भी बीजेपी के लिए प्रसांगिक हैं. कभी रामलला के नाम पर अपनी सरकार की आहूति देने वाले कल्याण सिंह की पहचान हमेशा प्रखर हिन्दुवादी नेता के रूप में होती थी.कारसेवकों ने अयोध्या का विवादित ढांचा कल्याण सिंह के शासनकाल में ही गिराया गया था.विादित ढांचे का गिरना कानूनी रूप से कितना सही-गलत था,इसको अनदेखा कर दिया जाए तो कल्याण सिंह की हमेशा यह इच्छा रही कि अयोेध्या में प्रभु रामलला का मंदिर बने,इसी लिए उन्होंने सत्ता में रहते अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने वाले कारसेवकों के खिलाफ वैसी पुलिसिया कार्रवाई नहीं की जैसी की 1990 में मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री रहते की थी.मुलायम ने पूरे देश से अयोध्या में कारसेवा के लिए जा रहे कारसेवकों को जगह-जगह गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया था,फिर भी जो कारसेवक अधोध्या में कारसेवा करने के लिए पहुंच गए तो उन पर मुलायम ने गोली चलाने से भी परहेज नहीं किया था,इसी के बाद मुलायम को लोग मुल्ला मुलायम कहने लगे थे.यानी अयोध्या आंदोलन में कल्याण सिंह हिन्दूवादी नेता के रूप में तो मुलायम की छवि मुल्ला वाली बन गई थी.दोनों का अपना-अपना जनाधार था.उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में दोनों की भूमिका अहम रहती थी.

ऐसे ही प्रखर हिन्दूवादी नेता कल्याण सिंह की पुण्यतिथि को बीजेपी हिन्दू गौरव दिवस के रूप में मनाने जा रही है. हिन्दू गौरव दिवस के सहारे बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी कर रही है.जिसे वह लोकसभा चुनाव में भुनायेगी.इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की कर्मस्थली अलीगढ़ में उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर 21 अगस्त को आयोजित होने वाले हिंदू गौरव दिवस पर देश-प्रदेश के कई दिग्गज बीजेपी नेताओं के साथ-साथ प्रदेश भर से उनके समर्थक भी इसमें हिस्सा लेगें. इस तरह की तैयारियां की जा रही हैं। प्रदेश भर से एक हजार से अधिक बसों के यहां पहुंचने का अनुमान है। आयोजन स्थल पर तीन हेलिपैड, चार पार्किंग स्थल बनाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित केंद्र व प्रदेश के कई मंत्री शामिल होंगे। योगी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर, रजनी तिवारी, नरेंद्र कश्यप सहित चार मंत्रियों का कार्यक्रम जारी हो गया है। ये 20 अगस्त को यहां आ जाएंगे। इनके आगमन को लेकर हेलिपैड नुमाइश मैदान, धनीपुर हवाई पट्टी, पीएसी में बनाए जा रहे हैं। थाना बन्नादेवी के पीछे सेना पड़ाव की जमीन, एनसीसी ग्राउंड, इंग्राहम स्कूल, आरटीओ कार्यालय में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। तैयारियों को लेकर डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में आज शाम चार बजे नुमाइश मैदान पर बैठक होगी, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

कार्यक्रम की सफलता के लिए अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, बुलदंशहर, मथुरा, फर्रुखाबाद, बदायूं आदि जिलों से भीड़ जुटाने पर सर्वाधिक फोकस है। इन जिलों को कल्याण सिंह के प्रभाव वाला क्षेत्र शुरू से माना जाता है। इधर, बेशक इस आयोजन का विचार व प्रस्ताव कल्याण सिंह परिवार की ओर से आया। मगर अब इसमें भाजपा संगठन पूरी तरह से जुट गया है और पश्चिमी यूपी में इस प्रमुख आयोजन के दम पर चुनावी शंखनाद की तैयारी है.