भारत की जू. पुरुष हॉकी टीम ने इंग्लैंड की जू. टीम को 4-0 से दी शिकस्त

  • भारत के लिए राजिंदर, आमिर, अमनदीप और हुंडल ने दागा एक-एक गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : राजिंदर सिंह, आमिर अली, अमनदीप लाकरा और अरिजीत सिंह हुंदल के एक एक गोल से भारत ने इंग्लैंड को डसेलडर्फ में सोमवार को चार देशों के जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के अपने तीसरे और आखिरी लीग मैच में 4-0 से हरा कर तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने अपना अभियान स्पेन पर 6-2 से शुरू करने किया था लेकिन दूसरे मैच में उसे मेजबान जर्मनी ो 2-3 से करीबी मैच में हार झेलनी पड़ी थी।

भारत और इंग्लैंड की जूनियर टीमें गोल करने की हड़बड़ी में गड़बड़ी करती दिखी। स्कीमर विष्णुकांत सिंह की अगुआई में भारत की जूनियर टीम की रक्षापंक्ति ने इंग्लैंड की जूनियर टीम के सभी हमलों को नाकाम किया। राजिंदर सिंह ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत का खाता खोला। दूसरे क्वॉर्टर में बराबरी पाने की जुगत में इंग्लैंड की जूनियर टीम ने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन उसकी यह हसरत भारत की जूनियर टीम की मुस्तैदी के सानमे पूरी नहीं हो पाई।
आमिर अली ने तीसरा क्वॉर्टर शुरू होने के तीसरे मिनट में हॉकी की कलाकारी दिखा बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी अमनदीप लाकरा ने यह क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को 3-0 से आगे कर उसकी जीत लगभग निश्चित कर दी। ऑलराउंडर अरिजित सिंह हुंडल ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले मैदानी गोल कर भारत को 4-0 से मैच जिता दिया।