भारत की जू. महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड की जू. टीम को 6-2 से धो तीसरा स्थान पाया

  • भारत की जू. टीम की जीत में अनु के दो व नीलम, टोपो, हिना, मुमताज का एक-एक गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनु के दो तथा नीलम, सुनीलिता टोपो, हिना बानो व मुमताज खान के एक-एक गोल से भारत ने पिछडऩे के बाद इंग्लैंड को डसेलडर्फ में चार देशों के जूनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट-डसेलडर्फ 2023 में बुुधवार को 6-2 से करारी शिकस्त देकर तीसरा स्थान हासिल किया। पराजित इंग्लैड की ओर क्लाउडिया स्वैन और चार्लोट बिंगहम ने एक-एक गोल किया। अपने चीफ कोच पूर्व ओलंपियन तुषार खांडकर के मार्गदर्शन में मुमताज खान, हिना बानो तथा अनु के परस्पर तालमेल वाले खेल की बदौलत भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने पहले क्वॉर्टर से आक्रामक अंदाज में आगाज किया लेकिन इंग्लैंड की जूनियर टीम की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी से अपनी किले की हिफाजत की उसे खाता नहीं खोलने दिया।

क्लाडिया स्वैन ने खेल के रुख के उलट दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में गोल कर इंग्लैंड की जूनियर टीम को1-0 से आगे कर मानों भारत की जूनियर महिला टीम के नींद से जगा दिया। नीलम ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल भारत की जूनियर टीम को एक -एक की बराबरी दिलाई और अगले ही मिनट अनु ने हॉकी की कलाकारी दिख बेहतरीन मैदानी गोल कर उसे 2-1 से आगे कर दिया। भारत की जूनियर टीम ने दूसरे हाफ में आक्रामक तेवर दिखा हमले बोलने जारी रखे। सुनीलिता टोपो ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल और तीन मिनट बाद हिना बानो ने मैदानी गोल कर भारत की जूनियर टीम की बढ़त 4-1 कर उसकी जीत लगभग पक्की कर दी। मुमताज ने मैच के 40 वें मिनट में मैदानी गोल कर तथा अनु ने तीन मिनट बाद मैच का अपना दूसरा मैदानी गोल कर उसकी बढ़त 6-1 कर मैच को इंग्लैंड की जूनियर टीम की पहुंच से दूर कर दिया। इंग्लैंड की जूनियर टीम की चार्लोट बिंगहैम ने खेल खत्म से छह मिनट पहले मैदानी गोल कर स्कोर 2-6 जरूर किया लेकिन अपनी टीम को हार से बचाने में नाकाम रही।