हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : नवजोत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : आक्रामक मिडफील्डर नवजोत कौर की कप्तानी में भारत सलाला (ओमान ) में महिला एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर इलीट पूल में अपने अभियान का आगाज शुक्रवार को मलयेशिया के खिलाफ मैच से करेगा। भारत की महिला टीम इस टूर्नामेंट में इलीट पूल में जापान, मलयेशिया और थाईलैंड के साथ है। भारत की कप्तान नवजोत कौर ने कहा, ‘महिला एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर इलीट पूल में कुछ बेहतरीन टीमें शिरकत करेंगी और इसीलिए हमें इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा । हम कुछ भी तय मान कर नहीं चल सकते। हम अपनी चिर परिखित आक्रामक हॉकी खेल कर हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमें हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हमारा लक्ष्य खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर शीर्ष स्थान पर रहने का रहेगा। हमने अपनी कमजोरियों को दूर करने पर मेहनत करने के साथ खुद को मजबूत बनाने में कसर नहीं छोडी हैं।

वहीं दूसरे चैलेंजर्स पूल में मेजबान ओमान, चीन, हांगकांग, चीनी ताइपे, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और ईरान की महिला हा़ॅकी टीमें हैं। 2024 एफआईएच हॉकी 5 विश्व कप में कुल 16 टीमें शिरकत करेंगी और बतौर मेजबान हांगकांग पहले ही इसके लिए क्वॉलिफाई कर चुका है। भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए 2024 एफआईएच हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर इलीट पूल में शीर्ष तीन स्थान पाना जरूरी है। इनके अलावा अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशनिया महाद्वीप से भी शीर्ष तीन-तीन टीमों 2024 एफआईएच हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करेंगी।

भारत की महिला टीम आखिरी बार मलयेशिया से महिला हॉकी एशिया कप 2022 में खेली थभ और तब भारतीय टीम 9-0 से विजयी रही थी लेकिन जापान से तब वह 0-2 से हार गई थी ।भारतीय महिला टीम इससे पहले दोंगी(द. कोरिया) में महिला एशियन ट्रॉफी में थाईलैंड से भिड़ी थी और तब 13-0 से विजयी रही थी।

हमें मालूम है कि दांव पर क्या लगा है: ज्योति
भारत की उपकप्तान स्ट्राइकर ज्योति ने अपनी कप्तान नवजोत की बार से इत्तफाक जताते हुए कहा, ‘हमें मालूम है कि दांव पर क्या लगा है। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेंगे।हमारी तैयारियां शानदार रही ही हें हमारा पिछला प्रदर्शन हमारी खिलाडिय़ों के लिए हौसला बढ़ाने वाला साबित हुआ। हम देश की इस टूर्नामेंट में नुमाइंदगी कर कसौटी पर खरा उतरना चाहते हैं।