अरुणाचल प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन 1, 12 सितंबर 2023 से शुरू होगा

  • पांच टीमें शिरकत करेंगी, फाइनल 18 सितंबर को
  • अरुणाचल में कोई स्टेडियम नहीं, सभी मैच नगालैंड के दीमापुर के सोविना स्टेडियम में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अरुणाचल प्रीमियर लीग (एपीएल) क्रिकेट सीजन 1, 12 सितंबर 2023 तक से शुरू होगा और फाइनल 18 सितंबर को खेला जाएगा। इसका आयोजन जेएच स्पोर्ट इंडस्ट्रीज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अरुणाचल क्रिकेट एसोएिशन (एसीए) के सहयोग से कर रही है। एपीएल सीजन1 के शुरू होने की घोषणा बृहस्पतिवार को यहां की गई और इस दौरान इसमें शिरकत करने जा रही विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक भी मौजूद थे। अरुणाचल में चूंकि कोई क्रिकेट स्टेडियम नहीं है इसलिए एपीएल क्रिकेट सीजन 1 के मैच नगालैंड के दीमापुर के सोविना स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस लीग से अरुणाचल की क्रिकेट प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।

एसीए के मानद सचिव नबम विवेक ने कहा, ‘हम अरुणाचल प्रीमियर लीग (एपीएल) के सीजन 1 को लेकर खासे रोमांचित हैं। एपीएल में रोमांचक क्रिकेट मैच तो देखने को मिलेंगे ही इससे इस क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखरने का भी मौका मिलेगा। एपीएल सीजन 1 में पांच टीमें- तवांग टाइगर, सियांग शार्कस, परे वारियर्स,कामी कोब्राज और कमेंग स्ट्राइकर -शिरकत करेंगी।’

एपीएल के तहत अभी पांच टीम बनाई गई हैं। इन टीमों में सभी खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के हैं। तमांग टाइगर्स टीम के मालिक अभय सिंह ने बताया, ‘ एपीएल टी-20 फॉर्मेट का सात दिन का डे-नाइटटूर्नामेंट होगा। अरुणाचल में कोई स्टेडियम नहीं है इसलिए यह टूर्नामेंट नगालैंड के दीमापुर के सोविना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। एपीएल में शिरकत करने वाली हर टीम चार-चार लीग मैच खेलेगी। लीग चरण की समाप्ति पर शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुचेगी। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें 18 सितबर को फाइनल खेलेंगी।मैच खेला जाएगा। हमें कुछ प्रायोजक भी मिल गए हैं। हमें गर्व है कि हम अरुणाचल प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं।’

एपीएल टूर्नामेंट कमिश्नर एच एस राणा ने कहा, ‘लीग को अरुणाचल प्रदेश की अपार क्रिकेट क्षमता और प्रतिभा को सामने लाने के मकसद से तैयार किया गया है। अरुणाचल के युवाओं में बेशक फुटबॉल के लिए जुनून रहा है। अब उन्हें क्रिकेट में अपना करियर बनाने का मौका मिल रहा है। एपीएल में वहीं क्रिकेटर खेलेंगे जो बीसीसीआई से रजिस्टर्ड हैं।’

जेएच स्पोर्ट इंडस्ट्रीज के डॉ. जसकांत झा ने कहा, ‘अरुणाचल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ हमारा सहयोग देश में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाएगा। यह लीग अरूणाचल क्रिकेट के तरक्की में अहम भागीदारी करेगी।’