अपने परिवारजनों के सामने मलयेशिया के खिलाफ अपना पहला गोल करना हमेशा याद रहेगा: कार्ति

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तमिलनाडु के 21 वर्षीय नौजवान स्ट्राइकर सेल्वम कार्ति ने इस महीने के शुरू में अपने घर चेन्नै में अपने माता पिता सहित अपने माता-पिता के सामने भारत के लिए पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में गोल कर अपनी खास छोड़ी। यह पहला मौका था जब कार्ति के माता-पिता ने उन्हें पहली बार स्टेडियम में खेलते देखा था। भारत ने मलयेशिया को फाइनल में 4-3 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीत नया इतिहास रच दिया था। कार्ति ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी भारत के लिए पहला मलयेशिया के खिलाफ टीम की लीग मैच में 5-0 से जीत में किया था। कार्ति ने पहले क्वॉर्टर में भारत के लिए जैसे ही यह गोल किया था तो पूरा स्टेडियम दर्शकों की करतल ध्वनि से गूंज उठा था।

सेल्वम कार्ति मलयेशिया के खिलाफ मैच में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए दागे पहले को याद करते हुए कहते हैं, ‘मुझे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मलयेशिया के खिलाफ मैच में भारत के लिए पहला गोल करना हमेशा याद रहेगा। अपने परिवारजनों के सामने यह भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा पहला गोल था। मेरे परिवारजन पहली बार मुझे पहली मैदान में भारत के लिए हॉकी खेलता देख रहे थे। मलयेशिया के खिलाफ लीग मैच में खेलते हुए भारत के लिए गोल करने के बाद मैंने अपने माता-पिता की ओर देखा सभी के चेहरे पर आई इस मुस्कुराहट ने मेरे लिए इस गोल को सार्थक बना दिया। मुझे अपना भारत के लिए अपने दर्शकों के सामने यह पहला गोल हमेशा याद रहेगा और मेरे दिल के भी बेहद करीब रहेगा। इससे मेरा मैदान पर बहाया पसीना,मेरे परिवार द्वारा मेरे भारत के लिए हॉकी खेलने के सपने को पूरा करने की कुर्बानी सभी सार्थक कुछ याद हो गया। मेरे लिए यह क्षण मेरे दिल के वाकई करीब रहेगा।’

सेल्वम कार्ति बताते हैं, ‘ जब यह घोषणा हुई की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी मेरे चेन्नै के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम के घरेलू मैदान पर होगी तो मैं बेहद खुश हुआ था,। उसी स्टेडियम मेंं अपने घरेलू स्टेडियम में भारत के लिए खेलने का मौका मिलने की बात सुनकर ही मैं रात भर सो ही नहीं पाया था। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में चेन्नै में मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में भारत के लिए खेलने उतरने से पहले मैं इसी मैदान पर 2016 में स्कूली छात्र के रूप में खेला था। इसके बाद इस मैदान पर भारत के लिए इतने बड़ी तादाद में दर्शकों के सामने हॉकी खेलने उतरना खास था। मेरे लिए इस मैदान पर भारत के लिए पहली बार खेलने उतरना वाकई अविश्वसनीय था। मैं वाकई तमिलनाडु में राज्य भर से आए मेरा मैच देखने आए सभी प्रशंसकों का आभारी हंू।’

सेल्वम कार्ति ने सीनियर भारतीय हॉकी टीम के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज 2022 में जकार्ता में एशिया कप में किया और उसके बाद से अब वह सीनियर भारतीय हॉकी टीम में अपनी पक्की जगह बनाने में जुटे है। वह बताते हैं, ‘एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम की खिताबी जीत ने मेरा आत्मविश्वास बहुत बढ़ाया है और इसने मुझे और कड़ी मेहनत कर फिर मुझे भारत की जर्सी में खेलने का विश्वास भरा है।’