- भारत की मलयेशिया पर 9-5 से जीत में नवजोत की हैट्रिक
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान नवजोत कौर की शानदार हैट्रिक और मरियाना कुजूर, व ज्योति के दो दो तथा मोनिका दीपि टोपो व महिमा चौधरी के एक -एक गोल की बदौलत भारत ने मलयेशिया को सलाला (ओमान) में महिला एशियन कप हॉकी 5 क्वॉलिफायर के सेमीफाइनल में 9-5 से करारी देकर फाइनलमें स्थान बना अगले साल ओमान में होने वाले एफआईएच महिला हॉकी 5 विश्व कप, 2024 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया।
भारत की महिला हॉकी टीम ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया लेकिन खेल के रुच के उलट जती मुहम्मद ने चौथे और पांचवें मिनट में मैदानी ागेल मलयेशिया को 2-0 से आगे कर दिया। कप्तान नवजोत कौर ने सातवें और मरियाना कुजूर ने नौवें मिनट में बढिय़ा मैदानी गोल कर भारत की महिला टीम को दो-दो की बराबरी दिला दी। डियान नजरी ने दसवें मिनट में गोल कर फिर मलयेशिया को 3-2 से आगे कर दिया लेकिन अगले ही क्षण नवजोत ने गोल कर भारत को तीन तीन की बराबरी दिलाई लेकिन दो मिनट बाद मरियाना कुजुर ने मैच का अपना दूसरा गोल कर अपनी टीम को 4-3 से आगे कर दिय। महिमा चौधरी ने पहला हाफ खत्म होने से मिनट भर पहले गोल कर भारत को 5-3 से आगे कर दिया।
मलयेशिया की अजीज जाफरिया ने दूसरे हाफ के पहले मिनट मे गोल कर स्कोर 4-5 कर दिया। नवजोत कौर ने अगले ही मिनट मैच का अपना तीसरा गोल कर हैट्रिक पूरी की और ज्योति ने चार और मोनिका दीपि टोपो ने अगले ही मिनट गोल कर भारत की महिला टीम की बढ़त 8-5 कर दी। ज्योति ने मैच खत्म होने से चार मिनट पहले गोल कर भारत को 9-5 से आगे कर दिया और यह मैच का अंतिम गोल साबित हुआ।