- केएल राहुल के श्रीलंका रवाना होने पर फैसला 4 सितंबर को फिटनेस टेस्ट के बाद
- वन डे विश्व कप के मद्देनजर केएल राहुल को ले संभल कर रहे हैं
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को इस बात की पुष्टिï की कि फिट होने में जुटे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप में पालीकेल(श्रीलंका) में शुरू के दो मैचों-पाकिस्तान और नेपाल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। भारत अपना अभियान 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ पालीकेल में मैच करेगा और फिर दो दिन बाद इसी मैदान पर नेपाल से भिड़ेगा। भारत के पास एशिया कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के रूप में अच्छा विकल्प है साथ ही बतौर रिजर्व संजू सैमसन भी है। केएल राहुल के शुरू के दो मैचों से बाहर होने से अंतिम एकादश में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का खेलना तय है। केएल राहुल के शुरू के दो मैचों से बाहर होने को हालांकि चीफ कोच द्रविड़ किसी झटके के रूप में नहीं देख रहे हैं। जब एशिया कप के लिए 21 अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा की गई थी तब भी केएल राहुल की बाबत सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर ने यही कहा कि वह जांघ की चोट से तो पूरी तरह उबर गए हैं लेकिन हल्की सी चोट है। इस बार अक्टूबर में भारत में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप से हो रहा है इसीलिए एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट वन डे फॉर्मेट में ही खेला जाएगा।
केएल राहुल का फिट होकर लौटना भारत के बल्लेबाजी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में खासा अहम है। ऋषभ पंत के सड़क दुघर्टना में घायल होने के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब दुबारा बस बल्ला वापस थामना शुरू ही किया है। पांचवें नंबर पर वन डे विश्व कप मेंं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से कोई एक ही खेलेगा। केएल राहुल ने भारत के लिए वन डे में मध्यक्रम में खेलते हुए 18 मैचों 50 से ज्यादा की औसत से 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से करीब 750 ंरन बनाए हैं।
द्रविड़ ने अलूर में भारतीय टीम के शिविर के खत्म होने पर कहा, ‘केएल राहुल भारतीय टीम के साथ बुधवार को श्रीलंका नहीं जाएंगे बल्कि वह पूरी तरह फिट होने के लिए एनसीए फिजियो के साथ पसीना बहाएंगे और वह सुपर 4 के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। केएल राहुल का 4 सितंबर को फिटनेस टेस्ट होगा और इसके बाद ही उनके श्रीलंका रवाना होने की बाबत अंतिम फैसला लिया जाएगा। केएल राहुल यही शुरू के दो मैचों से बाहर रहेंगे। केएल राहुल वाकई बढिय़ा बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कर रहे है। हमें एशिया कप के ठीक बाद वन डे विश्व में खेलना है और हम इसीलिए केएल राहुल को लेकर बहुत संभल कर चल रहे हैं। अगले कुछ दिनों में केएल राहुल कुछ और मैच खेलेंगे और इससे मैदान पर ज्यादा वक्त बिताने को मिल जाएगा। हम बस यही उम्मीद कर रहे हैं वह एशिया कप में बस शुरू के दो मैच से ही बाहर रहेंगे और और उन्हें एशिया कप के लिए बाकी मैचों के लिए उपलब्ध होना चाहिए। हमें एशिया कप के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है और मैं इसीलिए केएल राहुल को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हूं। केएल राहुल अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह तथा श्रेयस अय्यर बहुत क्रिकेट खेल चुके हैं। हम उन्हें मैच खेलने के लिए समय दे सकते हैं।’
केएल राहुल ने अलूर भारतीय क्रिकेट टीम के शिविर के आखिरी दिन मंगलवार को भी आधे घंटे तक तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी प्रैक्टिस की। उन्होंने बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान नई गेंद से गेंदबाजी कर रहेतेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ बल्लेबाजी कर खुद को रफ्तार के मुताबिक खेलने के लिए ढालने की कोशिश की।