हिंदुत्व धोखा नहीं सत्य हैं – राजेश कुमार

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर भारतीय जन जागरूकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कमल और राष्ट्रीय सचिव,प्रवक्ता एवं दिल्ली राजस्थान हरियाणा प्रभारी राजेश कुमार ने कड़ी निंदा करते हुए आपत्ति जताई हैं।उन्होंने उनके बयान का खण्डन करते हुए कहा कि हिंदुत्व धोखा नहीं सत्य हैं।हिंदू धर्म और हिंदुत्व को जिसने जाना,उसने मौक्ष को पाया।जो सिर्फ कुतर्क करना जानते हैं।उनके वश का नहीं हैं कि वे हिंदू और हिंदुत्व को समझ सकें।उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा इस प्रकार का अमानवीय बयान देना निंदनीय हैं।विवादित बयान देकर सस्ती लोकप्रियता और निम्न सोच की राजनीति को दर्शाता हैं।जिसका भारतीय जन जागरूकता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।हर किसी को अपने भाषा पर संयम रखना चाहिए।राजेश कुमार ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की भी मांग की हैं।राजेश कुमार ने कहा कि पूर्व में भी स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया गया।इस प्रकार बार – बार हिंदू और हिंदुत्व को लेकर असामाजिक बयान देना बर्दास्त करने योग्य नहीं हैं।यह उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाता हैं।भारत देश में सिर्फ हिंदू धर्म को लेकर ही बयानबाजी करते हैं।अगर इतनी ही बयानबाजी करने का शौक हैं तो एक बार अन्य धर्मों को लेकर भी टिप्पणी करके देखें।पता चल जायेगा कि हिंदू और हिंदुत्व क्या हैं?सभी को धर्म का सम्मान करना चाहिए।किसी भी धर्म के खिलाफ कोई भी गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।हिंदुस्तान की पहचान भाईचारे से हैं और वह बनी रहनी चाहिए।