- भारत की बड़ी जीत में मनिंदर के चार तथा रहील की तीन गोल
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्ट्राइकर मनिंदर सिंह के चार तथा उपकप्तान मोहम्मद रहील के तीन गोल की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को सलाला(ओमान) में पुरुष एशियन हॉकी 5 विश्व कप क्वॉलिफायर के छह टीमों के इलीट पूल मैच में 15-1 से हरा अपना अभियान शानदार ढंग से शुरू किया। विजेता भारत के लिए साथ ही सुखविंदर, गुरजोत और पवन राजभर ने भी दो-दो तथा कप्तान मनदीप मोर तथा डिप्सन टिर्की ने भी एक -एक गोल किया। बांग्लादेश के लिए इकलौता गोल सवन सरोवर ने दूसरे मिनट में दागा।
भारत ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया लेकिन पवन राजभर के मैदानी गोल करने का मौका चूकने के बाद दूसरे ही मिनट सवन सरोवर ने गोल कर बांग्लादेश को 1-0 से आगे कर सभी को चौंका दिया। मोहम्मद रहील ने अगले ही क्षण गोल कर भारत करे एक-एक की बराबरी दिला दी। शुरू में गोल खाने से बचने और एक दूसरे की थाह लेने की मंशा में भारत और बांग्लादेश की टीमों ने संभल कर आगाज किया। कप्तान मनदीप मोर ने आठवें मिनट मेंं, अगले ही मिनट डिप्सन टिर्की औरमनिंदर ने दो मिनट बाद अपना पहला गोल भारत को 4-1 से आगे कर मैच पर उसकी मजबूत पकड़ बना दी। गुरजोत ने पहला हाफ खत्म होने से दो मिनट पहले अपना पहला , सुखविंदर ने अगले ही क्षण एक और गोल तथा रहील ने अपना दूसरा गोल कर भारत को हाफ टाइम तक 7-1 से आगे कर मैच पर उसकी मजबूत पकड़ बना दी थी।
भारत ने दूसरे हाफ में अपने हमले जारी रखे। मनिंदर ने दाएं से बढ़ कर दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में,अगले ही मिनट पवन राजभर ने तथा तीन मिनट बाद सुखविंदर और अगले ही मिनट गुरजोत ने गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। मोहम्मद रहील ने मैच के 24 वें मिनट में अपना तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। पवन राजभर ने मैच का अपना दूसरा गोल कर भारत की 13-1 कर दी। मनिंदर सिंह ने खेल खत्म होने से दो गोल और कर भारत को 15-1 से मैच जिता दिया।