हम किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं ले रहे, अब लक्ष्य खिताब जीतना : मनदीप मोर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : स्ट्राइकर मनिंदर सिंह के दस, उपकप्तान आक्रामक मिडफील्डर मोहम्मद रहील के सात, पवन राजभर और गुरजोत के पांच-पांच , सुखविंदर के चार, कप्तान मनदीप मोर के तीन तथा जुगराज सिंह के एक गोल की बदौलत भारत ने गोल की बारिश कर जापान को सलाला(ओमान) में पुरुष एशियन हाकी 5 विश्व क्वॉलिफायर मे इलीट पूल मैच में बृहस्पतिवार 35-1 से तथा इससे पहले मलयेशिया को 7-5 से करारी शिकस्त दी। जापान के लिए अकेला गोल मासाताका कोबोरी ने खेल खत्म होने से एक मिनट पहले दागाा। भारत के लिए बुधवार रात पाकिस्तान के हाथों 4-5 से हार मानों नींद जगाने वाली साबित हुई। भारत ने अपने इलीट पूल मैचों की समाप्ति पर पांच मैचों में चार जीत और मात्र एक हार के साथ कुल 12 अंकों के साथ दूसरे इलीट सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। पाकिस्तान की टीम मलयेशिया के साथ एक ड्रा़ और चार जीत के साथ कुल 13 अंकों के साथ पहले सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारत के लिए मलयेशिया के खिलाफ गुरजोत ने पांच व मनिंदर व रहील ने एक- एक गोल किया। मलयेशिया के लिए कमरूल जमां ने दो तथा अरिफ इशाक, कप्तान अबू इस्माइल, दीन मोहम्मद ने एक-एक गोल किया।
भारत दूसरे सेमीफाइनल में मलयेशिया, जापान अथवा ईरान से शनिवार दोपहर डेढ़ बजे भिड़ेगा। मलयेशिया इलीट पूल चरण में ओमान पर 10-4 की जीत के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

पाकिस्तान ने जापान को 26-1से हराया और पूल चरण में अंतिम स्थान पर रहा। भारत के कप्तान मनदीप मोर ने कहा, ‘हम किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम को हल्के में नहीं ले रहे। हम मलयेशिया और जापान के खिलाफ खेल कर, इन दोनों टीमों को की ताकत को जान चुके हैं और हमें मालूम है कि हमें इनके खिलाफ क्या करना है। हम उम्मीदकरते हैं कि यदि हम सेमीफाइनल में इन दोनों के खिलाफ भिड़े तो हमें क्या करना है। ईरान की टीम भी मौजूदा टूर्नामेंट में बढिय़ा फॉर्म में है और हमने उसके मैचों का अध्ययन किया है और हम उसी के मुताबिक रणनीति बनाएंगे। हमारी टीम का लक्ष्य खिताब जीतना है। हमारी टीम पूरे टूर्नामेंट में अच्छे रंग में है और हमने बतौर टीम एक इकाई के रूप में अपनी लय पा ली है। मेरा मानना है कि हमारी टीम में खिताब जीतने का मौका है। इससे पहले खिताब का दावा पेश करने के लिए हमें फाइनल में स्थान बनाना होगा।’

भारत की टीम सेमीफाइनल जीतती है तो उसके फाइनल में जीत खिताब जीतने का मौका होगा। यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल हारी तो फिर वह तीसरे -चौथे स्थान के लिए भिड़ेगी।